Logo
Ambrane PowerLit 30 launched:  एम्ब्रेन ने भारत में अपना नया पावरलिट 30 (PowerLit 30) पावर बैंक लॉन्च कर दिया है। इस कॉम्पैक्ट डिवाइस में 10,000mAh की बैटरी दी गई है।

Ambrane PowerLit 30 launched: एम्ब्रेन ने भारत में अपना नया पावरलिट 30 (PowerLit 30) पावर बैंक लॉन्च कर दिया है। इस कॉम्पैक्ट डिवाइस में 10,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती हैं। इस डिवाइस में केवल 190 ग्राम वज़न है। यहां हम इस पावर बैंक की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं। 

Ambrane PowerLit 30 के स्पेसिफिकेशन 
Ambrane पावरलिट 30 पावर बैंक में 10,000mAh की बैटरी दी गई है, जो केवल 30 मिनट के भीतर iPhone 15 को 57% और MacBook Air को 50% तक चार्ज कर सकता है। यह कई फास्ट-चार्जिंग प्रोटोकॉल को सपोर्ट करता है, जिससे यह कई तरह के डिवाइस के साथ कम्पैटिबल हो जाता है।

ये भी पढ़ेः- Dell XPS 13 laptop: डेल के 1TB वाले धांसू लैपटॉप की बिक्री शुरू; देखें कीमत-फीचर  

इस पावर बैंक में टाइप-सी और यूएसबी-ए दोनों पोर्ट शामिल हैं, जो बहुमुखी चार्जिंग विकल्प प्रदान करते हैं। यह ओवरचार्जिंग और शॉर्ट सर्किट को रोकने के लिए सेफचार्ज तकनीक से भी लैस है, जो उपयोगकर्ता की सुरक्षा को बढ़ाता है। पावरलिट 30 BIS-प्रमाणित है और 180-दिन की वारंटी के साथ आता है। 

Ambrane PowerLit 30 की कीमत और उपलब्धता
1,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध, PowerLit 30 को Amazon.in और Ambrane की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यह ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ेः- Vivo X200 सीरीज जल्द होगी एंट्री: लॉन्चिंग से पहले डिजाइन, बैटरी, प्रोसेसर फीचर लीक; चेक करें Detail   

5379487