AOC Q27G41E Gaming monitor Launched: AOC ने चीनी बाज़ार में मॉडल नंबर Q27G41E के साथ एक नया गेमिंग मॉनिटर लॉन्च किया है। यह मॉनिटर 27-इंच की फ़ास्ट IPS डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 180Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में कई दमदार फीचर्स मिलते है। यहां हम इस लेटेस्ट गेमिंग मॉनिटर की कीमत और फीचर्स बता रहे हैं। आइए जानें...
AOC Q27G41E मॉनिटर स्पेसिफिकेशन
Q27G41E गेमिंग मॉनिटर में 27-इंच का फ़ास्ट IPS डिस्प्ले है जिसका नेटिव रेज़ोल्यूशन 2560×1440 (2K) है और इसकी रिफ्रेश रेट 180Hz है। इसमें 1ms (GTG) रिस्पॉन्स टाइम है, जो इसे मोशन ब्लर और फास्ट स्पीड वाले गेमिंग के लिए आदर्श बनाता है।
मॉनिटर हाई डायनेमिक रेंज इमेजिंग के लिए HDR10 सपोर्ट के साथ आता है, जो ब्राइट और डार्क दोनों तरह के दृश्यों में डिटेल को बढ़ाता है, और एक सहज गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए स्क्रीन टियरिंग और स्टटरिंग को खत्म करने के लिए एडेप्टिव सिंक तकनीक से लैस है। इसमें प्रोफेशनल-ग्रेड सटीकता (डेल्टा E<2) के साथ 100% sRGB कलर गैमट कवरेज है। यह 93% DCI-P3 कलर गैमट कवरेज और 1000:1 के स्टैटिक कंट्रास्ट रेटियो के साथ 8-बिट कलर से लैस है।
ये भी पढ़ेः- vivo-ओप्पो के छूटे पसीने!: Realme ला रहा 8,000mAh की बड़ी बैटरी वाला बाहुबली फोन; जानें डिटेल
इसमें 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और आंखों को आराम देने के लिए कम ब्लू लाइट एमिशन के साथ-साथ फ्लिकर-फ्री DC डिमिंग है। इसके अतिरिक्त, इसमें विभिन्न उपयोग परिदृश्यों को पूरा करने के लिए मल्टीमीडिया, रीडिंग और ऑफिस जैसे कई प्रीसेट मोड शामिल हैं।
मॉनिटर HDMI 2.0, डिस्प्लेपोर्ट 1.4 और ऑडियो-आउट पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी विकल्पों से लैस है। यह VESA वॉल-माउंट कम्पैटिबिलिटी (100mm x 100mm) और -5° से 23° के एडजस्टेबल टिल्ट एंगल के साथ एक टिकाऊ बिल्ड को स्पोर्ट करता है।
AOC Q27G41E मॉनिटर की कीमत
एओसी के इस गेमिंग मॉनिटर को चीनी मार्केट में 849 युआन (करीब 9,897 रुपए) की कीमत पर पेश किया गया है और यह अब JD.com पर खरीद के लिए उपलब्ध है।