Apple iOS 18.2 Update: लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड Apple अपने यूजर्स के लिए जल्द ही नया iOS 18.2 अपडेट को रिलीज कर सकता है। खबर है कि कंपनी इस अपडेट को दिसंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू कर सकती है। इस नए अपडेट में iPhones के लिए एडवांस AI-बेस्ड फीचर्स पेश किए जाएंगे, जो eligible devices पर उपलब्ध होंगे। इसमें Genmoji, Image Playground, और Siri- चैटजीपीटी का इंट्रीग्रेशन के साथ कई लेटेस्ट फीचर्स शामिल है।

ये नए अपग्रेशन iPhone के यूज को और भी आसान और बेहतर बना देंगें। साथ ही यूज़र एक्सपीरियंस में भी एक नया बदलाव आएगा। इसके अलावा, यह Mail और Photos जैसे native ऐप्स में सुधार लाएगा, जिससे रोजाना यूज में आसानी और स्मार्टनेस आएगी। यहां हम इस लेटेस्ट अपडेट के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें... 

iOS 18.2 रिलीज़ डेट और टाइम
यह नया अपडेट  iOS 18.2 भारत में सभी उपयोगकर्ताओं के लिए दिसंबर के दूसरे सप्ताह में रात 10:30 PM IST के आसपास उपलब्ध हो सकता है, जो Apple द्वारा सेट किए गए ग्लोबल रोलआउट शेड्यूल के समान है। यूजर्स इस अपडेट को चेक करने के लिए iPhone यूज़र्स Settings > General > Software Update पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ेः- Airtel vs Jio: जियो और एयरटेल के बीच मुकाबला; जानिए कौन देता है सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान

इन आईफोन्स में मिलेगा नया अपडेट
एप्पल अपने इस नए अपडेट  iOS 18.2 को iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, और iPhone 16 सीरीज़ के सभी मॉडल्स के साथ कुछ पुराने डिवाइसेज के लिए रोलआउट कर सकता है। हालांकि पुराने मॉडल्स को पूरी तरह से ऑपरेशन करने में समस्या हो सकती है, क्योंकि हार्डवेयर की कुछ लिमिट्स हो सकती हैं।

iOS 18.2 फीचर्स और अपग्रेडेशन

इमेज प्लेग्राउंड (Image Playground)  
नए अपडेट के साथ यूजर्स को एक AI-बेस्ड इमेज प्लेग्राउंड नाम का ऐप मिलेगा, जिसके जरिए यूजर्स अपनी फोटो लाइब्रेरी से किसी भी चीज या व्यक्ति को चुनकर एक नई और यूनिक इमेज जनरेट कर सकेंगे। ये इमेजेस एनिमेशन या इलस्ट्रेशन दोनों  रूप में हो सकती हैं। यूजर्स iCloud के जरिए इन इमेज को अपने किसी भी एप्पल डिवाइस पर देख और यूज कर सकेंगे। 

Genmoji
यह एक कीबोर्ड ऐप है, जो यूज़र्स को ऑब्जेक्ट्स, लोगों या एब्सट्रैक्ट आइडियाज के बेस्ड पर नई कस्टम इमोजी बनाने की सुविधा देता है। खास बात है कि यह इमोजी आपके सभी Apple डिवाइसों पर अपने आप सिंक हो जाते हैं।

ये भी पढ़ेः- Xiaomi की Redmi Note 14 Pro सीरीज: फुली वॉटरप्रूफ बॉडी और टॉप-नॉच फीचर्स के साथ, कल होगा ग्लोबल लॉन्च

ChatGPT-पावर्ड Siri
Siri का ChatGPT के साथ इंटिग्रेशन से Siri पहले से भी अधिक इंटेलीजेंट हो गया है। इससे अब Siri और भी कठिन सवाल का जवाब दे सकेगा। सबसे खास बात अब यूजर्स Siri से और भी अच्छी तरह बातचीत कर सकते हैं और इसके लिए अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है।

Visual Intelligence
विजुअल इंटेलीजेंसी नाम का यह नया फीचर केवल iPhone 16 सीरीज़ के लिए पेश किया जाएगा है। ये फीचर कैमरे का उपयोग करके रियल-टाइम जानकारी प्रदान करता है। इसके अलावा यह चेहरे पहचानने से लेकर इवेंट फ्लायर्स को स्कैन करने तक काम आता है, जो AI का एक बेहतरीन उदाहरण है।

एनहांस्ड नेटिव ऐप्स

  • Mail ऐप: इसमें इनबॉक्स कैटेगरी से लेकर ईमेल्स को संक्षेप में प्रस्तुत करने जैसी नई सुविधाएं शामिल हैं।
  • Photos ऐप: अब वीडियो में फ्रेम स्क्रबिंग की सुविधा है।
  • Apple Music: यजूर्स को अब पहले से बेहतर नेचुरल लैंग्वेज सर्च की सुविधा भी इस अपडेट के साथ मिलेगी।