Logo
Apple iPad mini 7 की सेल भारत में आज से शुरू हो गई है। टैबलेट के वाई-फाई वेरिएंट की शुरुआती कीमत 49,900 रुपये जबकि सेलुलर वेरिएंट की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये है।

Apple iPad Mini 7 sale starts in India: Apple के लेटेस्ट आईपैड iPad mini 7 की सेल भारत में आज यानी 23 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है। कंपनी इस नवीनतम डिवाइस को इस महीने की शुरुआत में भारत समेत 29 देशों में लॉन्च किया था। यह टैबलेट A17 Pro चिपसेट द्वारा संचालित है। कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस में  iPad mini की तुलना में 30% ज्यादा तेज परफार्मेंस मिलती है। यहां हम इस लेटेस्ट डिवाइस की कीमत-उपलब्धता और फीचर्स बता रहे हैं। आइए देखें... 

Apple iPad Mini 7 की कीमत 
नवीनतम आईपैड मिनी 7 के भारत में दो मॉडल पेश किए गए है। इसके वाई-फाई वाले वेरिएंड की कीमत 49,900 रुपए से और सिम वाले की कीमत 64,900 रुपए से शुरू होती है। इस टैबलेट में यूजर्स को चार कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। इनमें ब्लू, पर्पल, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट शामिल है। यूजर्स अब आज से इस पैड को Apple की ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य दुकानों से खरीद सकते हैं। 

ये भी पढे़ः- Amazon दिवाली सेल में लूट! मात्र ₹6570 में खरीदें itel का 50MP कैमरा वाला फोन, जल्दी करें ऑर्डर ​​​​​​

Apple iPad Mini 7 के फीचर्स 
Apple के iPad mini 7 में 8.3-इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया है। इसके बैक में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में स्मार्ट एचडीआर 4 फीचर की सुविधा भी मिलती है। परफॉर्मेंस के लिहाज से इस नवीनतम डिवाइस में सबसे नया प्रोसेसर A17 Pro चिप लगी है। जिसे पहले iPhone 15 Pro में देख गया था। 

कंपनी का कहना है कि ये प्रोसेसर इस नवीनतम टैबलेट में iPad mini की तुलना में 30% ज्यादा तेज फास्ट स्पीड और 25% ज्यादा बेहतर ग्राफिक्स परफ्रॉमेंस मिलती है। साथ ही ये टैबलेट Apple पेंसिल प्रो को भी सपोर्ट करता है। यह डिवाइस iPadOS 18 पर चलता है। 


 

5379487