Logo
Apple iPhone 15 Pro Max VS Samsung Galaxy S24 Ultra: सैमसंग ने कुछ समय पहले अपना नया स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra को लॉन्च किया है। इस डिवाइस को बाजार में मौजूद iPhone 15 Pro Max से तगड़ी टक्कर मिल रही है। दोनों ही फोन स्पेसिफिकेशन के मामले में एक-दूसरे के बाप है। यहां हम दोनों फोन का कंपैरिजन बता रहे हैं।

Apple iPhone 15 Pro Max VS Samsung Galaxy S24 Ultra: सैमसंग ने अभी कुछ समय पहले ही अपना प्रीमियम फोन Galaxy S24 Ultra को बाजार में लॉन्च किया है। यह कई धांसू फीचर्स और प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है, जो बाजार में मौजूद  iPhone 15 Pro Max को सीधी टक्कर देता है। यह दोनों ही बेहद मंहगे और बाजार में काफी डिमांडिंग डिवाइस है। लेकिन कुछ यूजर्स कंफ्यूज है कि उनके के लिए दोनों में से कौन-सा फोन बेस्ट होगा। आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम यहां आपको इन दोनों फोन का कंपैरिजन लेकर आए है। जिससे आपको किसी एक स्मार्टफोन को चुनने में मदद मिलेगी। चलिए अब इस कंपैरिजन के बारें में डिटेल से जानते हैं। 

Apple iPhone 15 Pro Max VS Samsung Galaxy S24 Ultra Comparison: स्पेसिफिकेशन

Apple iPhone 15 Pro Max VS Samsung Galaxy S24 Ultra: डिस्प्ले 
Apple iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन 6.7 " (17.02 cm) के OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसे 1290x2796 px (FHD+) पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ जोड़ा गया है। साथ ही फोन की स्क्रीन में 460 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 89.65 % स्क्रीन रेटियो, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस , 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और मल्टी टन स्क्रीन फीचर्स मिलते हैं। 

वहीं, दूसरी ओर Galaxy S24 Ultra में 6.8 " (17.27 cm) की बड़ी Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले मिलती हैं। इसमें 1440x3120 px (QHD+) पिक्सल रिजॉल्यूशन, 19.5:9 एस्पेक्ट रेटियो, 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा गया है। साथ ही फोन में प्रोटक्शन के लिए HDR 10+ के साथ Corning Gorilla Glass, Glass Armor का उपोग किया गया है। 

Apple iPhone 15 Pro Max VS Samsung Galaxy S24 Ultra: प्रोसेसर 
iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन Apple A17 Pro चिपसेट पर रन करता है। जबकि Samsung Galaxy S24 Ultra फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिप के साथ आता है। आईफोन 15 प्रो मैक्स में Apple GPU (six-core graphics) है। वहीं Samsung Galaxy S24 Ultra में Adreno 750 ग्राफिक्स मिलता है। 

Apple iPhone 15 Pro Max VS Samsung Galaxy S24 Ultra: डिजाइन 
Apple iPhone 15 Pro Max चार कलर ऑप्शन- Black Titanium, White Titanium, Blue Titanium, Natural Titanium के साथ आता है। इसकी बॉडी के बैक में Gorilla Glass का उपयोग किया गया है। जबकि सैमसंग का ये फोन 232 grams ग्राम के साथ 6 ऑप्शन के साथ आता है। इसमें Titanium Black, Titanium Gray, Titanium Violet, Titanium Blue, Titanium Green, Titanium Yellow कलर शामिल है।

यह दोनों ही फोन IP68 वॉटर रेजिस्टेंस फीचर्स के साथ आते हैं। लेकिन दोनों में थोड़ा अंतर है। जैसे iPhone 15 Pro Max फोन 6 मीटर पानी में 30 मिनट तक डूबे रहने पर भी खराब नहीं होगा। वहीं Galaxy S24 Ultra फोन 1.5 मीटर के पानी में 30 मिनट तक डूबने पर भी खराब नहीं होगा। 

Apple iPhone 15 Pro Max VS Samsung Galaxy S24 Ultra: कैमरा 
iPhone 15 Pro Max फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48 MP का वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। वहीं सैमसंग S24 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल के चौथे कैमरे के साथ आता है। 

आईफोन 15 प्रो मैक्स फोन में कैमरा के साथ Dual-color LED Flash मिलता है जबकि सैमसंग के फोन में LED Flash दिया गया है। इसके अलावा आईफोन और सैमसंग फोन दोनों में ही सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। 

Apple iPhone 15 Pro Max VS Samsung Galaxy S24 Ultra: बैटरी 
iPhone 15 Pro Max में पावर के लिए 4441 mAh की Li-ion बैटरी दी गई है, जो 20 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। जबकि सैमसंग एस24 अल्ट्रा में 5000 mAh की बड़ी बैटरी है, जिसे 45वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जोड़ा गया है। 

कंपनी का कहना है कि iPhone 15 Pro Max फोन मात्र 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है जबिक Samsung Galaxy S24 Ultra फोन 30 मिनट में 65% तक चार्ज हो सकता है। 

Apple iPhone 15 Pro Max VS Samsung Galaxy S24 Ultra: कीमत 
iPhone 15 Pro Max और Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत लगभग समान है। आईफोन 15 प्रो मैक्स का 256 जीबी स्टोरेज वाला फोन इस समय अमेजन पर 1,51,700 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। वहीं दूसरी ओर  Samsung Galaxy S24 Ultra फोन के 256 जीबी वाले बेस वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 1,09,999 रुपए है। 

Apple iPhone 15 Pro Max VS Samsung Galaxy S24 Ultra: कौन ज्यादा बेहतर?
हम यहां बिना कुछ सोचे समझे Samsung Galaxy S24 Ultra के साथ जाएंगे। क्योंकि, इस कीमत पर सैमसंग डिवाइस में आईफोन के मुकाबले पावरफुल स्पेक्स और कैमरा क्वालिटी है। हालांकि, हम आपको किसी भी फोन को खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं। ये आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होगा।

ये भी पढ़ेः- OnePlus Nord CE 4 5G VS Nothing Phone 2a: दो धांसू फोन, दोनों में शानदार फीचर, कीमत भी लगभग समान; जानें Comparison

5379487