Logo
Apple iPhone 16 Pro: फ्लिपकार्ट डील में iPhone 16 Pro धांसू छूट के साथ केवल 71,050 रुपए में मिल रहा है। यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो अभी डील और डिस्काउंट को चेक करें।

Apple iPhone 16 Pro Get Huge Discount: Apple के सितंबर 2024 में हुए, Glowtime इवेंट में iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज को पेश किया गया था, जो अब देश में खरीद के लिए उपलब्ध हैं। iPhone 16 सीरीज के अलग-अलग मॉडल्स की विभिन्न कीमतें रखी गई हैं। iPhone 16 के बेस वेरिएंट को देश में 79,900 रुपए की कीमत पर बाजार में उतारा गया। जबकि इसके प्रो वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपए और प्लस वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपए है। 

फोन की लॉन्चिंग के बाद से ही लोगों में खरीदने का अलग ही क्रेज देखने को मिला, लेकिन कई ग्राहक फोन की कीमत बहुत अधिक होने के कारण इसे खरीद नहीं पाएं। यदि आप भी इन्हीं लोगों में एक हैं, तो आपके लिए एक बढ़िया खबर हैं। एप्पल का लेटेस्ट iPhone 16 Pro को Flipkart डील में जबरदस्त डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। जहां फोन को सभी एक्सचेंज और बैंक डिस्काउंट के साथ केवल ₹71,050 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है। तो चलिए बिना देरी किए इस फोन पर मिलने वाले फ्लिपकार्ट डील और डिस्काउंट के बारें में विस्तार से जानते हैं। आइए देखें....  

ये भी पढ़ेः- Jio New Year Welcome Plan: अनलिमिटेड कॉल्स और 500GB डेटा समेत मिलेंगे ₹2150 के पार्टनर कूपन भी; जानें कीमत और लाभ  

iPhone 16 Pro Flipkart डील: एक्सचेंज के साथ पाएं शानदार छूट!
iPhone 16 Pr के 128GB स्टोरेज और आकर्षक Natural Titanium फिनिश वेरिएंट को Flipkart पर Rs 1,19,900 में लिस्ट किया गया है। लेकिन Flipkart के ट्रेड-इन प्रोग्राम के जरिए आप पुराने डिवाइस का एक्सचेंज करके इस फोन को बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं।

अगर आपके पास iPhone 14 Pro है, जो अच्छे कंडीशन में है, तो आप इसे एक्सचेंज करके Rs 48,850 की छूट पा सकते हैं। इसके बाद, iPhone 16 Pro की कीमत सिर्फ Rs 71,050 रह जाती है, जो इसे एक बेहतरीन ऑफर बनाता है। यदि आप Apple के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से अपग्रेड करना चाहते हैं, तो यह एक बेहतरीन मौका है।

ये भी पढ़ेः- Google का सबसे तेज़ AI मल्टीमॉडल Gemini 2.0 Flash लॉन्च: 2X स्पीड में टेक्स्ट, इमेज और ऑडियो करेगा जनरेट 

iPhone 16 Pro के फीचर्स:

  • डिज़ाइन और डिस्प्ले: iPhone 16 Pro फोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले है, जो पतले बेजल्स और 120Hz ProMotion के साथ आती है।
  • चिपसेट: iPhone 16 Pro में A18 Pro चिपसेट है, जो 20% तेज़ प्रदर्शन के साथ आता है। इसमें 2 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर होते हैं, जिससे स्पीड 15% तक बढ़ती है और पावर कंजम्पशन 20% तक कम होता है।
  • कैमरा: iPhone 16 Pro में 48MP का फ्यूजन कैमरा और 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसमें 5x टेलीफोटो लेंस और 4K120 वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी है।
  • ऑडियो: iPhone 16 Pro में Spatial Audio रिकॉर्डिंग और "In-frame mix" जैसी नई ऑडियो क्षमताएं हैं, जो वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान बैकग्राउंड साउंड्स को अलग करने में मदद करती हैं।
  • बैटरी: Apple का दावा है कि iPhone 16 Pro Max अब तक की सबसे लंबी बैटरी लाइफ देता है, खासकर बैटरी मैनेजमेंट और क्षमता के सुधार के कारण।
5379487