iPhone 16e launch: एप्पल ने बुधवार (19 फरवरी) को आईफोन 16E भारत में लॉन्च कर दिया है। यह आईफोन सीरीज 16 का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। आईफोन 16e में एपल का पहला इन-हाउस मॉडम ‘Apple C1’ दिया है। आईफोन 16ई में तेज और स्मूथ परफॉर्मेंस के साथ-साथ ब्रेकथ्रू बैटरी लाइफ मिलती है। स्मार्टफोन में आईफोन 16 वाला बायोनिक A18 चिपसेट दिया है। इसके अलावा फोन में 6.1 इंच का XDR डिस्प्ले और 26 घंटे बैकअप वाली बैटरी भी मिलेगी। आईफोन 16E की शुरुआती कीमत 59,900 रुपए है। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 21 फरवरी शाम 6:30 बजे से शुरू होगी और डिलीवरी 28 फरवरी से शुरू हो जाएगी।
एप्पल इंटेलिजेंस के लिए भी डिजाइन किया
टेक कंपनी एपल ने आईफोन 16E को तीन स्टोरेज ऑप्शन-128GB, 256GB और 512GB के साथ मार्केट में उतारा है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 59,900 रुपए है। आईफोन 16ई को एप्पल इंटेलिजेंस के लिए भी डिजाइन किया है। यह सहज और व्यक्तिगत इंटेलिजेंस सिस्टम है। यह सिस्टम एआई में गोपनीयता के लिए यूजर्स को सहायक और प्रासंगिक जानकारी प्रदान करता है।
iPhone 16e launch video #AppleLaunch pic.twitter.com/u8HejxD7cS
— Apple Hub (@theapplehub) February 19, 2025
मैट फिनिश ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध
आईफोन 16e के डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। आईफोन 16ई दो खूबसूरत मैट फिनिश ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध होगा। जिसमें एक्सेसरीज के लिए रंगीन केस भी उपलब्ध होंगे। फोन को एपल का सिग्नेचर फ्लैट-एज डिजाइन दिया है। जो फोन को एक प्रीमियम और मॉडर्न लुक देता है। इसका फ्रेम एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमिनियम से बना है, जिससे यह हाथ में हल्का और मजबूत लगता है।

सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले
आईफोन 16e में 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है। जो कि 60Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। डिस्प्ले की सिक्योरिटी के लिए सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए A18 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस के बैक पैनल पर 48MP का फ्यूजन रियर सिंगल लैंस दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलता है।