Logo

Asus ExpertBook CX54 Chromebook Plus launched: Asus ने अपना नया Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर द्वारा संचालित धांसू क्रॉमबुक ExpertBook CX54 Chromebook Plus को भारतीय मार्केट में पेश किया है। यह लैपटॉप एसुस का पहला सेगमेंट लैपटॉप है, जो Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर से लैस है। यह डिवाइस 16GB RAM के अलावा बिल्ट-इन AI क्षमताओं के साथ आता है। Asus ExpertBook CX54 Chromebook Plus की कीमत 76,500 रुपये होगी। चलिए अब एक नजर इस लेटेस्ट डिवाइस के फीचर्स पर भी डाल लेते हैं। आइए जानें...  

Asus ExpertBook CX54 Chromebook Plus के फीचर्स 
Asus के इस नए लैपटॉप में पूरी ऑल-मेटल, अल्ट्रालाइट एल्युमीनियम बॉडी के साथ 14-इंच 16:10 टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जो 2560x1600 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन का WQXGA रिज़ॉल्यूशन है, जबकि 120Hz की डिस्प्ले रिफ्रेश दर पर 500 निट्स ब्राइटनेस को मैनेज करता है। डिवाइस में टोटल 1.3 किलोग्राम वजन है, जिसकी मोटाई लगभग   1.69 सेमी है। इसके अलावा, डिस्प्ले में 100% DCI-P3 कलर भी शामिल हैं, जिससे बेहतरीन क्वालिटी मिलती है।

ये भी पढ़े-ः Red Magic 10 Pro जल्द होगा लॉन्च: Snapdragon 8 Elite चिप, 6,500mAh बैटरी के साथ मिलेगा अंडर-डिस्प्ले कैमरा

एक्सपर्टबुक CX54 क्रोमओएस पर चलता है। इसमें AI-पावर्ड वीडियो कॉल फीचर की भी सुविधा हैं, जिसमें क्लियर इमेज और डेफ़िनेशन ऑटो-एडजस्टेड लाइटिंग, बैकग्राउंड ब्लर के साथ नॉइज़ कैंसलेशन शामिल है। इसमें इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर के साथ 16 जीबी तक LPDDR5X रैम है, साथ ही इसमें 512 जीबी तक का PCI Express M.2 SSD स्टोरेज है, जो बिना किसी रुकावट के परफॉरमेंस देता है।

वाई-फाई 6E के साथ कनेक्टिविटी काफी अच्छी है, और दूसरों के साथ कनेक्शन लाने के लिए Google Workspace इंटीग्रेशन है। क्रोमबुक में पिक्सेल बिनिंग के साथ 8MP का वेबकैम है और वीडियो कॉल में Google का HDRnet है जो डायनेमिक रेंज और एक्सपोज़र को बढ़ाने के लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है। लैपटॉप में थंडरबोल्ट 4 यूएसबी-सी और एचडीएमआई 2.1 सपोर्ट के साथ कई 4K एक्सटर्नल डिस्प्ले है।