ASUS ROG Zephyrus G14 launched in india: ASUS ने भारतीय मार्केट में अपना एक नया पतला और हल्का गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। यह नया कॉम्पैक्ट नोटबुक ROG Zephyrus G14 का 2024 एडिशन है। इस मॉडल की घोषणा सबसे पहले इस साल की शुरुआत में CES 2024 के दौरान Zephyrus G16 के साथ की गई थी। यह लैपटॉप 14-इंच OLED डिस्प्ले और बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड के साथ आता है। यहां हम इस लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं। 

ASUS ROG Zephyrus G14: स्पेसिफिकेशन 
ROG Zephyrus G14 (2024) में 3K रेज़ोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 14-इंच OLED डिस्प्ले है। यह पैनल 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट, डॉल्बी विज़न, G-Sync सपोर्ट, ESA Display HDR ट्रू ब्लैक 500 और 0.2ms रिस्पॉन्स टाइम भी देता है। हुड के नीचे, यह AMD Ryzen 9 8945HS प्रोसेसर से लैस है, जिसे Radeos 890M इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक्स के साथ जोड़ा गया है।

इसमें AMD Ryzen AI भी है, जो 39 TOPS तक AI परफॉरमेंस देता है। यह Windows Copilot टूल जैसी सुविधाओं को सक्षम बनाता है। साथ ही इसमें एक डेडीकेटेड NVIDIA GeForce RTX 4060 GPU भी मिलता है।

यह मॉडल बॉक्स से बाहर Windows 11 OS पर चलता है और इसमें 16GB LPDDR5X RAM और 1TB PCIe NVMe M.2 SSD स्टोरेज है। फ्रंट में Windows Hello के लिए 108-p FHD IR कैमरा और बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड भी है। ROG Zephyrus G14 को 73Wh बैटरी पैक पावर देता है, जो 180W AC पावर एडॉप्टर के साथ आता है। इसके अलावा डिवाइस में कनोक्टिवी के लिए ब्लूटूथ 5.3, WiFi 6E मिलते हैं। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड रीडर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर और केवल 1.5 किलोग्राम वजन शामिल हैं।

ASUS ROG Zephyrus G14: कीमत और उपलब्धता
ASUS ने ROG Zephyrus G14 को सिंगल एक्लिप्स ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 174,990 रुपये है, जो इसके 16GB + 1TB कॉन्फ़िगरेशन के लिए है। यह Amazon, Flipkart, ASUS India ई-स्टोर, ब्रांड के एक्सक्लूसिव स्टोर और रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और विजय सेल्स जैसे ऑथोराइज्ड रिटेलर्स से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
 

ये भी पढ़ेः- Google लाया धांसू फीचर; अब यूजर्स म्यूजिक की तरह सुन सकेंगे वेब पेज, जानें कैसे करें यूज