Logo
Asus ROG Phone 8 Pro Price In India: आसुस ने अपने रॉग फोन 8 प्रो की कीमत का खुलासा कर दिया है। यह स्मार्टफोन गेमर्स के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि इसमें 24GB रैम, 5500mAh बैटरी, बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर के साथ और भी कई शानदार फीचर्स हैं। यहां इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी दी गई है।

Asus ROG Phone 8 Pro Price In India: आसुस ने हाल ही में लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2024) में अपने कई नए प्रोडक्ट्स का अनावरण किया है। इसमें गेमिंग के शौकीनों को के लिए कंपनी ने अपने Asus ROG Phone 8 सीरीज स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है। इस लाइनअप में दो मॉडल- आरओजी फोन 8 और आरओजी फोन 8 प्रो शामिल है। ताइवानी कंपनी ने अब भारतीय बाजार के लिए Asus ROG Phone 8 Pro फोन की कीमत की जानकारी दी है।

Asus ROG Phone 8 Pro की भारत में कीमत
आरओजी फोन 8 और फोन 8 प्रो में समान स्पेसिफिकेशन हैं। ROG फोन 8 में पीछे की तरफ ऑरा आरजीबी एलईडी लोगो है और दूसरे में पीछे की तरफ एनीमे विजन मिनी-एलईडी सिस्टम है। इसके अलावा, दोनों फोन रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के मामले में भिन्न हैं। भारत में कंपनी ROG Phone 8 Pro को केवल दो वेरिएंट में करेगी। इसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये (~$1,142) होगी। दूसरी ओर 24GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट 1,19,999 रुपये (~$1,444) में उपलब्ध होगा। यह केवल फैंटम ब्लैक कलर में आता है। ब्रांड एयरोएक्टिव कूलर एक्स एक्सेसरी को 5,999 रुपये (~$722) में सेल कर रहा है।

हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Asus ROG Phone 8 Pro की सटीक सेल डेट की जानकारी साझा नहीं की है लेकिन कंपनी की ओर से कहा गया है कि डिवाइस विजय सेल्स, आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स, आसुस आरओजी स्टोर्स और आसुस ई-शॉप के माध्यम से बेचा जाएगा।

Asus ROG Phone 8 Pro के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का सैमसंग AMOLED LTPO पैनल है जो FHD+ रेजोल्यूशन, 165Hz रिफ्रेश रेट, 2,500 निट्स तक ब्राइटनेस, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है।  हुड के तहत, ROG फोन 8 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे LPDDR5x रैम, UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे के मोर्चे पर, आसुस के इस गेमिंग स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। वहीं, इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ OIS असिस्टेड 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा शामिल है। स्मार्टफोन 65W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की पावरफुल बैटरी से लैस है। यह ROG UI-आधारित Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

5379487