Logo
Asus Vivobook S 15 launched in India: Asus ने ग्लोबली मार्केट के बाद अब भारत में भी अपने लेटेस्ट लैपटॉप Asus Vivobook S 15 को लॉन्च कर दिया है। ये डिवाइस Snapdragon X Elite चिप और 18 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है।

Asus Vivobook S 15 launched in India: Asus ने अपना लेटेस्ट लैपटॉप Asus Vivobook S 15 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बता दें, ब्रांड इस लैपटॉप को पिछले महीने मई 2024 में ग्लोबली मार्केट में लॉन्च कर चुका है। यह लैपटॉप स्नैपड्रैगन X एलीट चिपसेट से लैस हैं। इस न्यूली लॉन्च डिवाइस का 2 जुलाई से Flipkart पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। प्री-ऑर्डर विंडो 2 जुलाई से 8 जुलाई, 2024 तक खुली रहेगी।

कंपनी कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए इस लैपटॉप की प्री ऑर्डर सेल में मुफ़्त ईयरबड्स, अतिरिक्त दो साल की वारंटी और तीन साल की  accidental डैमेज प्रोटेक्शन भी दे रहा है। इतना ही ASUS वेबसाइट से डिवाइस को इस अविध के दौरान खरीदने पर एक स्पेशल कूपन कोड भी जनरेट किया जा रहा है। इस एक्सक्लूसिव कूपन कोड को आप अपने ईमेल के जरिए प्राप्त कर सकेंगे। अब ऐसे में आप भी इस लेटेस्ट लैपटॉप को खऱीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार इसके स्पेसिफिकेशन पर भी नजर डाल सकते हैं।

Asus Vivobook S 15 (S5507) स्पेक्स:
ASUS Vivobook S 15 (S5507) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X Elite X1E 78 100 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 32GB LPDDR5X RAM और 1TB M.2 NVMe PCIe 4.0 SSD के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस विंडोज 11 होम पर चलता है। इसमें 3k रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस, 100% DCI-P3 कलर गैमट और 16:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 15.6 इंच का ASUS Lumina OLED डिस्प्ले है।

इस लैपटॉप में हाई परफॉरमेंस और दक्षता के लिए क्वालकॉम एड्रेनो GPU और क्वालकॉम हेक्सागन NPU 45TOPS है। इसकी 70Wh बैटरी 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है और फास्ट-चार्जिंग तकनीक डिवाइस को 49 मिनट में 60% तक चार्ज कर सकती है।

Vivobook S 15 में एक बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड है जिसमें एक नंबर की, 1.7mm की ट्रैवल, एक प्रिसिज़न टचपैड और एक डेडिकेटेड कोपायलट की है। इसमें IR फ़ंक्शन वाला FHD कैमरा और बेहतर सुरक्षा और उपयोगिता के लिए प्राइवेसी शटर भी है।

वीवोबुक एस 15 के कनेक्टिविटी विकल्पों में दो यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-ए पोर्ट, दो यूएसबी 4.0 जेन 3 टाइप-सी पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.1 टीएमडीएस पोर्ट, एक 3.5 मिमी कॉम्बो ऑडियो जैक, एक माइक्रो एसडी कार्ड रीडर, वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 शामिल हैं। यह डिवाइस यूएस एमआईएल-एसटीडी 810एच मिलिट्री-ग्रेड मानकों को पूरा करता है और इसमें एआई नॉइज़ कैंसलिंग, बिल्ट-इन स्पीकर, स्मार्ट एम्प तकनीक और बहुत कुछ जैसी सुविधाएँ शामिल हैं।

ये भी पढ़ेः- youtube लाया subscription plan: अब वीडियो देखने के लिए देने पड़ेंगे पैसे, जानें वैलेडिटी-फायदें 

5379487