Asus launches Vivobook S14 and S14 Flip: आसुस ने अपने Vivobook सीरीज़ में दो नए लैपटॉप भारत में लॉन्च किए हैं। इनका नाम- Vivobook S14 (S3407VA) और Vivobook S14 Flip (TP3402VAO) है। ये दोनों मॉडल 14-इंच के कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर के साथ आते हैं और पोर्टेबिलिटी, परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स का बेहतरीन संयोजन प्रदान करते हैं। जहां Vivobook S14 उन प्रोफेशनल्स के लिए है जो एक स्लिम और पावरफुल लैपटॉप चाहते हैं, वहीं Flip वर्जन ऐसे यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो टचस्क्रीन और कन्वर्टिबल डिज़ाइन को प्राथमिकता देते हैं।
Vivobook S14 स्पेसिफिकेशन्स:
Vivobook S14 में 13वीं जनरेशन का Intel Core i7-13620H प्रोसेसर दिया गया है, जो परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी का बेहतर संतुलन प्रदान करता है। इसमें 16GB DDR5 RAM और 512GB PCIe 4.0 SSD है, जो फास्ट बूट टाइम और मल्टीटास्किंग में शानदार प्रदर्शन देता है। इसका वजन केवल 1.4 किलोग्राम है और मोटाई महज 1.59 सेमी, जिससे यह बैग में आसानी से फिट हो जाता है।
ये भी पढ़े-ः मात्र 45 मिनट में फुल चार्ज होने वाला फोन लाया Honor: 16GB रैम, 80W फास्ट चार्जिंग से है लैस, जानें कीमत
इसमें 14-इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जो 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 86% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन इसके ब्लू लाइट को कम करता है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स, Full HD IR वेबकैम विंडोज हैलो सपोर्ट और प्राइवेसी शटर के साथ मिलता है।
बैकलिट कीबोर्ड में AI Copilot की भी दी गई है, जिससे Microsoft के AI टूल्स को इंस्टेंट एक्सेस मिलती है। ErgoSense टचपैड स्मार्ट जेस्चर को सपोर्ट करता है और IceCool थर्मल टेक्नोलॉजी लैपटॉप को ठंडा रखती है। कनेक्टिविटी के लिए दो USB-C, दो USB-A, HDMI और Wi-Fi 6 जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
Vivobook S14 Flip स्पेसिफिकेशन्स:
Vivobook S14 Flip एक 360-डिग्री हिंग डिज़ाइन के साथ आता है, जिससे इसे लैपटॉप, टैबलेट, टेंट या स्टैंड मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 13वीं जनरेशन का Intel Core i5-13420H प्रोसेसर, 16GB DDR4 RAM (एक्सपैंडेबल) और 512GB PCIe 4.0 SSD दी गई है।
ये भी पढ़े-ः 7,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ Oppo K12s लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
यह 14-इंच का FHD+ टचस्क्रीन डिस्प्ले स्टायलस सपोर्ट के साथ लाता है, जो क्रिएटिव काम जैसे नोट्स या स्केचिंग के लिए उपयुक्त है। इसमें Harman Kardon द्वारा ट्यून किए गए स्टीरियो स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट मिलता है। 1080p Full HD वेबकैम, प्राइवेसी शटर और मेटालिक लिड इसे प्रीमियम लुक देता है।
Wi-Fi 6E की सुविधा तेज़ कनेक्टिविटी सुनिश्चित करती है, जबकि इसमें USB 3.2 Gen 2 Type-C, HDMI 2.1 और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे पोर्ट्स दिए गए हैं। बैकलिट ErgoSense कीबोर्ड और बड़ा टचपैड बेहतर टाइपिंग और नेविगेशन अनुभव देता है। यह MyAsus फैन प्रोफाइल्स और IceCool थर्मल मैनेजमेंट से लैस है।
कीमत और उपलब्धता:
Vivobook S14 की कीमत ₹67,990 (Core i5 वेरिएंट) और ₹79,990 (Core i7 वेरिएंट) से शुरू होती है। वहीं Vivobook S14 Flip की कीमत ₹69,990 रखी गई है। S14 मॉडल Asus की ई-शॉप और Flipkart पर उपलब्ध है, जबकि S14 Flip को Asus एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Flipkart और अन्य बड़े रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है।