ASUS Zenbook S13 OLED, Vivobook 15 Laptop Launched In India: आसुस ने भारत में दो नए पावरफुल लैपटॉप को लॉन्च किया है। ये दोनों नए लैपटॉप जेनबुक एस13 ओएलईडी और वीवोबुक 15 है। पहला वाला प्रीमियम पेशकश है, जबकि बाद वाला एक मिड-रेंज लैपटॉप है। दोनों लैपटॉप इंटेल अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है। आइए इन दोनों लैपटॉप के खासियतों और कीमत के बारे में जानते हैं।
ASUS Zenbook S13 OLED, Vivobook 15 Laptop के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सबसे पहले बात करें जेनबुक S13 OLED की तो, नाम से से ही पता चलता है कि इस लैपटॉप में OLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले की साइज 13.3 इंच है, जिसका रेजोल्यूशन 2.8K पिक्सल है और यह 600 निट्स पीक ब्राइटनेस, डिस्प्ले एचडीआर 600 ट्रू ब्लैक और डॉल्बी विजन प्रदान करता है। लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड और FHD IR वेबकैम है। यह डॉल्बी एटमॉस के साथ हरमन कार्डन स्टीरियो स्पीकर से लैस आता है।
हुड के तहत, जेनबुक S13 OLED इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे Iris Xe ग्राफिक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें 32GB रैम और 1TB स्टोरेज है। इसमें 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 63Wh बैटरी सेल है, जो ज्यादा समय तक चलता है।
यह भी पढ़ेंः लेनोवो ने Lenovo Legion Tab गेमिंग टैबलेट को किया लॉन्च, इसमें 8.8 इंच डिस्प्ले, 12GB रैम, 6550mAh बैटरी
दूसरी तरफ, ASUS Vivobook 15 में 15.6-इंच FHD डिस्प्ले है, जो 250 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ प्रदान करता है। इसमें प्राइवेसी शटर के साथ एक एचडी वेबकैम है। यह कोर i5 और i3 ऑप्शन में 8GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 45W चार्जिंग के साथ 42Wh की बैटरी है, जो बेहतर बैकअप प्रदान करता है। Vivobook 15 और Zenbook S13 OLED दोनों में मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD 8120H ड्युरेबिलिटी है।
ASUS Zenbook S13 OLED, Vivobook 15 Laptop Price In India
ASUS Zenbook S13 OLED की शुरुआती कीमत 1,29,990 रुपए है, जबकि Vivobook 15 के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 49,990 रुपए है। दोनों लैपटॉप आज से ASUS एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Amazon.in, Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।