चीनी स्मार्टफोन Asus ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Asus Zenfone 11 Ultra यूरोप में लॉन्च कर दिया है। यह फोन, Asus ROG Phone 8 के जैसे फीचर्स देता है। स्मार्टफोन में फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है और यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है। इस फोन में 16GB तक रैम है और इसमें 5,500 एमएएच की बैटरी है। फोन की शुरुआती कीमत 999 यूरो (भारतीय रुपए में 90,550 रुपए) है।
ये स्मार्टफोन इटरनल ब्लैक, मिस्टी ग्रे, स्काईलाइन ब्लू और डेजर्ट सैंड रंगों में आया है। कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन के भारत लॉन्च और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है। स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन 256GB और 512GB में आता है। फ्लैगशिप आसुस स्मार्टफोन में 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 144Hz का रिफ्रेश रेट और 2500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल मिलता है।
इसे भी पढ़ें : इस दिन लॉन्च होगा Motorola Edge 50 Pro, लॉन्चिंग से पहले जानिए फोन के संभावित फीचर्स
Asus Zenfone 11 Ultra में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है। रियर कैमरे में f/1.9 अपर्चर के साथ 50MP मुख्य सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 32MP 3x टेलीफोटो सेंसर शामिल है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी शूटर है।
हाई एंड Asus स्मार्टफोन में ASUS नॉइज़ रिडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ 5-मैग्नेट स्टीरियो स्पीकर और ट्राई-माइक्रोफोन हैं। यह IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिससे फोन वाटर एंड डस्ट रजिस्टेंट है। असूस ज़ेनफोन 11 अल्ट्रा में 65W हाइपर चार्ज फास्ट चार्जिंग, क्विक चार्ज 5.0 और पीडी चार्जिंग, 15W क्यूई वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500 एमएएच की बैटरी है।