ASUS Zenfone 12 Ultra: ASUS ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Zenfone 12 Ultra को 6 फरवरी को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। यह फोन पिछले साल के Zenfone 11 Ultra का अपग्रेडेड वर्जन होगा। कंपनी के इन्वाइट में फोन की 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और फोकस लॉक फीचर को दिखाया गया है।
कंपनी का दावा है कि यह फोन AI फीचर्स से लैस होगा और मोबाइल फोटोग्राफी के नए युग में कदम रखेगा। हालांकि, अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
ASUS Zenfone 12 Ultra के खास फीचर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन ROG Phone 9 का रीब्रांडेड वर्जन होगा। गौरतलब है कि Zenfone 11 Ultra भी ROG Phone 8 का रीब्रांडेड मॉडल था।
फोन की संभावित स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: 6.78-इंच का Full HD+ AMOLED HDR LTPO डिस्प्ले (1-120Hz रिफ्रेश रेट)
- प्रोसेसर: Snapdragon 8 Elite SoC
- रैम और स्टोरेज: 16GB LPDDR5X रैम और 512GB तक का UFS 4.0 स्टोरेज
- कैमरा: 50MP का Sony LYTIA 700 सेंसर वाला मेन कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 32MP का 3x टेलीफोटो लेंस।
- बैटरी: 65W फास्ट वायर और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5800mAh बैटरी
1, 2, 3... Action! 🎬📸
— ASUS (@ASUS) January 12, 2025
Zenfone 12 Ultra unlocks the power of AI, so get ready to step into a new era of mobile photography excellence!
Stay tuned for the ultimate upgrade on February 6 at 14:30 (GMT+8). #Zenfone12Ultra #AISnapinStyle pic.twitter.com/tEtOwSaoqU
ASUS Zenfone 12 Ultra: लॉन्च इवेंट की जानकारी
Zenfone 12 Ultra का लॉन्च इवेंट 6 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे आयोजित होगा। यह इवेंट ताइवान समयानुसार 2:30 PM पर शुरू होगा। ASUS इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम भी पेश करेगा, जिसे आप कंपनी की आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन देख सकेंगे।