Logo
boAt Airdopes 800 launched: बोट ने अपेन ईयरबड्स boAt Airdopes 800 को लॉन्च कर दिया है। यह बड्स टोटल 40 घंटे के प्लेटाइम और डॉल्बी एटमॉस के साथ आते हैं। इनकी पहली सेल 17 मई को होगी।

boAt Airdopes 800 launched: boAt ने अपनी Airdopes लाइनअप में एक नए वायरलेस ईयरबड को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बड्स को boAt Airdopes 800 नाम दिया हैं। इस बड्स में आपको किफायती कीमत के साथ धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं। यह बड्स डॉल्बी ऑडियो के साथ कुल 40 घंटे का प्लेबैक टाइम के साथ आते हैं।

boAt एयरडोप्स 800 के स्पेक्स
न्यूली लॉन्च Airdopes 800 की डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है। ये ईयरबड्स 10mm टाइटेनियम ड्राइवर्स के साथ इन-ईयर डिज़ाइन पेश करते हैं जो boAt सिग्नेचर साउंड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं। ब़ड्स की सभी विशेषताएं  boAt Nirvana 525 ANC से काफी मिलती-जुलती है। 

यह बड्स Bluetooth 5.3 को सपोर्ट करते हैं और एक बीस्ट मोड भी प्रदान करता है, जो एटिवेंसी को 50ms तक कम कर देता है। कॉल के लिए, Airdopes 800 ENx टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसे क्वाड माइक सेटअप और ENC के साथ जोड़ा गया है। बात करें बड्स के प्लेबैक टाइम की तो ये 40 घंटे का प्लेटाइम देते हैं। इसके अलावा इन बड्स में boAt Hearable App support, adaptive EQ modes, multipoint connection, और touch controls जैसे खास फीचर्स मिलते हैं।  

boAt Airdopes 800 की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने एयरडोप्स 800 को 4 कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। जिनमें इंटरस्टेलर ब्लू, इंटरस्टेलर व्हाइट, इंटरस्टेलर ग्रीन और इंटरस्टेलर ब्लैक शामिल है। इन बड्स को कंपनी ने 1,799 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसकी पहली सेल 17 मई 2023 को शुरु होगी, जिसे Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा।  

ये भी पढ़ेः- स्नैपड्रैगन 695, 5G वाला धाकड़ फोन OPPO K12x लॉन्च: 20 मई को होगी पहली सेल, फटाफट चेक करें प्राइस-फीचर्स 

5379487