BENQ SW242Q monitor launched in India: BenQ ने भारतीय बाज़ार में अपना एक नया मॉनिटर लॉन्च कर दिया है। इसका नाम BenQ SW242Q 24 है। कंपनी ने इस मॉनिटर को ऐसे प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया है, जिन्हें अपने काम के लिए precise color accuracy की आवश्यकता होती हैं।

यह मॉनिटर फोटोग्राफरों, वीडियोग्राफरों और क्रिएटिव कलाकारों के लिए आदर्श है। BenQ SW242Q मॉनिटर 24.1-इंच 2K डिस्प्ले के साथ आता है। आइए अब इस लेटेस्ट डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन भी जान लेते हैं। 

BenQ SW242Q मॉनिटर के स्पेसिफिकेशन
लेटेस्ट SW242Q मॉडल में 24.1-इंच 2K रिज़ॉल्यूशन स्क्रीन (2560 x 1600) है। इसमें BenQ की AQCOLOR टेक्नोलॉजी इंटीग्रेट है, जो 99% Adobe RGB, 98% DCI-P3 और 100% sRGB कवरेज सुनिश्चित करती है। मॉनीटर में precise color calibration के लिए 16-बिट 3D LUT है, जो प्रोफेशनेल्स कलर कार्य के लिए आवश्यक है।

इसके अलावा SW242Q मॉनिटर में एंटी-ग्लेयर पैनल, वीडियो में बेहतर कंट्रास्ट के लिए HDR10 सपोर्ट और अन्य प्रोफेशनल्स वीडियो equipment के साथ आसान इंटीग्रेशन के लिए SDI कनेक्टिविटी शामिल है। यह प्रिंट पर एक्यूरेट कलर मैचिंग के लिए पैलेट मास्टर अल्टीमेट और पेपर कलर सिंक जैसे टूल के साथ हार्डवेयर calibration का भी सपोर्ट करता है।

ये भी पढे़ः- Grooves Alpha Gaming TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्च: 7 घंटे बैटरी लाइफ के साथ डुअल-लेबल ENC चिप से लैस; कीमत इतनी 

SW202Q में लेदरेट बेस, आसानी से ले जाने वाला हैंडल, बेहतर केबल मैनेजमेंट और रिटचिंग के दौरान कुशल कलर एडजस्टमेंट के लिए 5-वे नेविगेशन  key मिलती हैं।

BenQ SW242Q मॉनिटर की कीमत और उपलब्धता
BenQ SW242Q मॉनिटर को कंपनी ने 38,500 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। यह BenQ India ई-स्टोर, Amazon.in और भारत भर के प्रमुख फ़ोटोग्राफ़ी रिटेल विक्रेताओं के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।