Best AC: लो आ गया रूम कूलर के जैसा एसी, अब घर का कोना-कोना होगा ठंडा 

Best Portable ACs for Summer 2025
X
लो आ गया रूम कूलर के जैसा एसी, अब घर का कोना-कोना होगा ठंडा।
Best AC: इन दिनों बाजार में portable ac की धूम मची है। यदि आप भी अपने लिए पोर्टेबल एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम रूम कूलर जैसे AC के बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं।

Best AC: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी हैं। गर्मियों की तपती धूप और चुभती लू से राहत पाने के लिए आमतौर पर लोग split या विंडो एसी खरीदते है, लेकिन इनके इंस्टॉलेशन में काफी झंझट होते है। इससे अधिक खर्च के साथ कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम यहां आपकी इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक खास प्रकार की एयर कंडीशनर लाएं है। इनका नाम है- पोर्टेबल एसी (portable ac)।

यह ACs न केवल आपके बजट में फिट बैठते हैं, बल्कि घर के हर कोने को ठंडा और व्यवस्थित रखने में भी मदद करते हैं। खास बात है कि इन एसी को झंझट भरी फिटिंग की भी जरूरत नहीं होती है, इन्हें आप एक कूलर के जैसे घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं और कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। इतना ही नहीं यह एसी जो दिखने में तो रूम कूलर जैसा है, लेकिन ठंडक में किसी हाई-एंड एसी को टक्कर देता है। आइए अब इन लेटेस्ट एसी के बारें में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़े-ः Samsung One UI 7 Update: भारत में शुरू हुआ रोलआउट, Now Bar और नए स्मार्ट फीचर्स से बदलेगा फोन का लुक

सस्ते और पोर्टेबल एसी
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर ZNOWIQZ's PoRtAbLe AiR CoNdItIoNeRs मात्र ₹678 में खरीद के लिए उपलब्ध है, जो ऑफिस या घर के लिए एकमद परफेक्ट ऑप्शन है। खास बात है कि आपको इसके जैसे कई और ऑप्शन भी देखने को मिल जाएंगे। यह सभी मिनी एसी 1000 से 2000 रुपए के बीच में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इनका उपयोग आप ट्रैवल के दौरान भी कर सकते हैं। साथ ही इनमें फिटिंग और इंस्टॉलेशन से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्याएं नहीं होती है।

हालांकि पोर्टेबल एसी का एक सीमित पक्ष यह है कि कूलिंग के मामले में ये Split या विंडो एसी की तुलना में अपेक्षाकृत कम ठंडी हवा प्रदान करते हैं। लेकिन यह कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है, क्योंकि बाजार में ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं जो पोर्टेबल होने के साथ-साथ बेहतर कूलिंग क्षमता भी प्रदान करते हैं। यदि आप ऐसे पोर्टेबल कूलिंग सॉल्यूशन की तलाश में हैं जो लंबे समय तक चलने वाला हो और पारंपरिक एसी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन दे सकें, तो आगे हम कुछ बेहतरीन विकल्पों की जानकारी साझा कर रहे हैं।

ये भी पढ़े-ः Insta360 X5 लॉन्च: 8K वीडियो, रिप्लेसबल लेंस और PureVideo AI मोड के साथ दमदार एक्शन कैमरा, जानें कीमत

रूम कूलर जैसा शानदार Ac
Croma की साइट पर Croma 1.5 Ton Portable एसी ₹43,190 की कीमत पर खरीद के लिए उपलब्ध है। यह एसी 1 साल की वारंटी के साथ आती है, जो 170 sqft के कमरे के लिए आदर्श है। ये एसी थोड़े महंगे है लेकिन काफी उपयोगी और झंझट फ्री है। यह एसी किराए से रहने वाले यूजर्स के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। इसे न तो बार-बार दीवार पर टांगने की जरूरत न ही कहीं फिटिंग कराने की। बस इसे एक बार खरीद कर घर के किसी भी कोने में रख दें और आराम से ठंडी-ठंडी हवा का लुफ्त उठाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story