Best Smartphone under ₹15000: 15000 हजार रुपए के बजट सेगमेंट में बाजार में इतने सारे स्मार्टफोन ऑप्शन उपलब्ध हैं कि कई बार यूजर्स को अपने लिए सही स्मार्टफोन चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में हम आपको एक अच्छा स्मार्टफोन चुनने की प्रोसेस को आसान और बेहतर बनाने के लिए दिसंबर 2024 में ₹15,000 के तहत खरीदने के लिए कुछ बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है। जिसकी मदद से आप अपने लिए बजट सेगमेंट में एक बेस्ट स्मार्टफोन चुन सकते हैं। आइए जानें... 

1) CMF Phone 1:
सबसे पहला CMF Phone 1 है, जो 4nm प्रोसेसर पर बेस्ड MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट द्वारा संचालित है और ग्राफ़िक्स-इंटेंसिव वर्क को संभालने के लिए माली G615 MC2 GPU के साथ आता है। इसमें 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के ज़रिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित Nothing OS 2.6 पर चलता है। Nothing इस लेटेस्ट डिवाइस के साथ 2 साल तक OS अपडेट और 3 साल तक सुरक्षा पैच का वादा कर रहा है। 

कीमत 
इस फोन को अमेजन पर वर्तमान में 14,840 रुपए की कीमत पर लिस्ट किया गया है। जिसपर यूजर्स को 2000 रुपए तक का बैंक डिस्काउंट भी मिल जाता है। 

ये भी पढ़ेः- Apple ला रहा iOS 18.2 Update: iPhone यूजर्स को मिलेंगे ChatGPT Siri से लेकर AI तक ये नए फीचर्स, देखें लिस्ट

2) Poco X6 Neo
पोको के इस लेटेस्ट फोन में 6.67-इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED पैनल है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। स्मार्टफोन में 2160Hz का इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी है।

नवीनतम Poco मिड-रेंजर MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट द्वारा संचालित है और सभी ग्राफ़िक्स-इंटेंसिव कार्यों के लिए माली G57 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है। इसमें 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज भी है। Poco X6 Neo की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। ऑप्टिक्स की बात करें तो Poco X6 Neo में 108MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की सभी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग शूटर भी है। 

कीमत 
यूजर्स इस लेटेस्ट फोन को अमेजन से 12,999 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। साथ ही फोन की खरीद पर ग्राहकों को 1000 रुपए का अलग से कूपन डिस्काउंट भी मिल जाता है।   

ये भी पढ़ेः- Airtel vs Jio: जियो और एयरटेल के बीच मुकाबला; जानिए कौन देता है सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान

3) Realme Narzo 70 Turbo:
Amazon पर Realme Narzo 70 Turbo की कीमत ₹16,998 है। हालाँकि, ₹1,000 के कूपन और बैंक डिस्काउंट के साथ फोन को ₹15,000 से कम में खरीदा जा सकता है।

फीचर्स 
Narzo 70 Turbo में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसे माली G615 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है। यह LPDDR4X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।

ऑप्टिक्स के लिहाज से, पीछे की तरफ 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP पोर्ट्रेट लेंस के साथ एक डुअल कैमरा सेटअप है। आगे की तरफ, 16MP का सेल्फी शूटर है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी है जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

4) Vivo T3x:
वीवो T3x में 6.72-इंच का फ्लैट फुल HD+ LCD डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, जो स्मूथ विजुअल सुनिश्चित करता है। 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ, T3x स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC द्वारा संचालित है। यह माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज प्रदान करता है, जो पर्याप्त 128GB इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाता है। स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की दमदार बैटरी है, जो एंड्रॉयड 14-आधारित FuntouchOS 14 पर चलता है।

कीमत 
अमेजन पर  Vivo T3x 5जी 13,780 रुपए की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यूजर्स इस फोन को वनकार्ड क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 500 रुपए तक का इंस्टेंट फ्लैट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। 

5) Samsung Galaxy F15 5G:
सैमसंग गैलेक्सी F15 5G में 6.5 इंच का फुल HD+ sAMOLED डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। बजट स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। गैलेक्सी F15 5G माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक स्टोरेज एक्सपेंशन को सपोर्ट करता है।

कीमत 
Samsung Galaxy F15 5G फोन को ग्राहक 13,499 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। यह फोन 4 Gen. OS अपग्रेड और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।