Best Smartphone: दिसंबर 2024 के तीसरे हफ्ते में कई मिड-रेंज स्मार्टफोन्स और अन्य डिवाइस लॉन्च हुए हैं, जो नए स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। जैसे-जैसे न्यू ईयर 2025 नजदीक आ रहा है, वैसे ही लोग एक अच्छे बजट-फ्रेंडली मोबाइल की तलाश में हैं।
यदि आप भी किसी को गिफ्ट करने या फिर अपने लिए न्यू ईयर के लिए एक अच्छा हैंडसेट लेने का सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट ऑप्शन लेकर आए है। आइए इस हफ्ते लॉन्च हुए प्रमुख गैजेट्स के बारें में विस्तार से जानते हैं..
Lava Blaze Duo 5G
Lava International Limited ने अपना नया स्मार्टफोन, Blaze Duo 5G लॉन्च किया है। इसमें एक सेकेंडरी AMOLED रियर डिस्प्ले है और यह 6GB या 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी बिक्री 20 दिसंबर से Amazon पर शुरू हो गई है।
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसमें 6.67-इंच का कर्व्ड AMOLED मेन डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस है, जबकि फ्रंट में 16MP कैमरा है। यह 5,000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह Android 14 पर चलता है। इस डिवाइस में 1.58-इंच का रियर AMOLED डिस्प्ले है जो बैक कैमरा पैनल के पास स्थित है।
य़े भी पढ़ेः- Vivo X200 Series: 200MP कैमरा वाले स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, देखें ऑफर्स
कीमतें:
6GB + 128GB वेरिएंट ₹16,999 (बैंक ऑफर्स के साथ ₹14,999)
8GB + 128GB वेरिएंट ₹17,999 (बैंक ऑफर्स के साथ ₹15,999)
Realme 14X 5G
Realme ने भारत में Realme 14X 5G लॉन्च किया है। इसमें IP69 और IP68 रेटिंग है, जो इसे धूल और पानी से बचाता है। यह फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 6,000mAh बैटरी से लैस है। इसके अलावा फोन में, 6.67-इंच का HD+ (720 x 1,604 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। यह Android 14-बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है।
कीमतें:
6GB + 128GB वेरिएंट ₹14,999
8GB + 128GB वेरिएंट ₹15,999
Poco M7 Pro 5G
Poco M7 Pro 5G की कीमत भारत में ₹14,999 (बेस मॉडल) और ₹16,999 (8GB + 256GB मॉडल) है। इसमें 6.67-इंच का Full-HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) Super AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें Corning Gorilla Glass 5 की सुरक्षा है और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह MediaTek Dimensity 7025 Ultra SoC और HyperOS (Android 14 आधारित) पर चलता है। इसमें 40MP फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा और 50MP Sony LYT-600 मेन कैमरा है, साथ ही 2MP डेप्थ सेंसर भी है।
ये भी पढ़ेः- Flipkart सेल: iPhone 15 और 15 Plus पर पाएं 15 हजार तक की छूट; लिमिटेड टाइम के लिए है ऑफर
Poco C75 5G
Poco ने अपने लोअर रेंज स्मार्टफोन्स के लिए Poco C75 5G लॉन्च किया है, जिसमें 6.88-इंच का HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) स्क्रीन है और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह Snapdragon 4s Gen 2 CPU और Xiaomi के HyperOS पर चलता है, जो Android 14 पर आधारित है। इसमें 5,160mAh बैटरी है, जो 18W वायर चार्जिंग को सपोर्ट करती है, और 50MP रियर कैमरा है, इसके साथ 5MP फ्रंट कैमरा भी है।
कीमत: ₹7,999 (4GB + 64GB)
Vivo X200 Series
वीवो X200 सीरीज में दो मॉडल्स- X200 और X200 Pro को पेश किया हैं। इसमें Dimensity 9400 चिप और FunTouch OS 15-आधारित Android 15 का सपोर्ट मिलता है। इसमें 6.67-इंच का 1.5K 120Hz OLED डिस्प्ले, 50MP Sony IMX921 + 50MP (अल्ट्रा-वाइड) + 50MP (3x पेरिस्कोप) ट्रिपल कैमरा और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,800mAh की बैटरी है। दोनों डिवाइस IP68/69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आते हैं और कंपनी ने चार OS अपडेट व पांच साल तक के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा करती है। वहीं, Vivo X200 Pro में, 6.73-इंच का OLED डिस्प्ले और 50MP Sony LYT-818 + 50MP (अल्ट्रा-वाइड) + 200MP (3.7x पेरिस्कोप) ट्रिपल कैमरा है।
कीमत-
Vivo X200 (12GB+256GB) वेरिएंट की कीमत ₹65,999 है।
Vivo X200 Pro (16GB+512GB)वेरिएंट की कीमत ₹94,999 है।