Big discount on Samsung Galaxy Buds 2 Pro: दिग्गज ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर चल रही ग्रेट फ़्रीडम फेस्टिव डे सेल में, गैलेक्सी बड्स 2 प्रो अब तक की सबसे कम कीमत 8100 रुपये पर उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 प्रो को गैलेक्सी Z फोल्ड 4 और Z फ़िल्प 4 स्मार्टफ़ोन के साथ 2022 में लॉन्च किया गया था। गैलेक्सी बड्स 2 प्रो का मुख्य खासियत इसका ANC मोड और एम्बिएंट मोड है, जिसे आप आसानी से स्विच कर सकते हैं। चलिए अब इस डिवाइस के ऑफर प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारें में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy Buds 2 Pro पर मिल रही धांसू छूट
एसबीआई क्रेडिट कार्ड से सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 प्रो खरीदने पर आपको 10% की तत्काल छूट मिलेगी। जिससे गैलेक्सी बड्स 2 प्रो की प्रभावी कीमत 8,100 रुपये हो जाएगी। हालाँकि, ईयरबड्स को 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसलिए, अगर आप अच्छे ईयरबड्स की तलाश में हैं, तो इन सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 प्रो पर विचार कर सकते हैं। इस कीमत पर, ये बड्स आपके बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ेः- Apple ला रहा सबसे छोटा मैकबुक: M4 चिप के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स; देखें कीमत
सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 प्रो के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 प्रो में 10mm ड्राइवर के साथ इन-ईयर डिज़ाइन है। इसमें प्रोसेसिंग के दौरान हाई-क्वालिटी वाले साउडं के लिए 24-बिट हाई-फाई साउंड है, जिससे क्लीयर ऑडियो मिलता है। गैलेक्सी बड्स 2 प्रो में वॉयस डिटेक्शन फीचर है जो आपके आस-पास किसी से बात करना शुरू करते ही साउंड को एडजस्ट कर देता है, ताकि आप उनकी प्रतिक्रिया सुन सकें। यह फीचर बड्स 2 प्रो को ANC मोड से एम्बिएंट मोड में भी स्विच करता है।
ये भी पढ़ेः- Raksha Bandhan Gift Ideas: इस राखी बहन को दें ये 3 हाईटेक गैजेट्स, जो बजट में फिट और बहन भी खुश
ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करते हैं और इनमें IPX7 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग भी है। कंपनी का दावा है कि गैलेक्सी बड्स 2 प्रो एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे (ANC OFF) तक चल सकता है। सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 प्रो को USB-C पोर्ट के ज़रिए चार्ज किया जाता है और यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।