Big Sale on Flipkart: आईफोन-14 पर बड़ा डिस्काउंट; सैमसंग, रेडमी सहित वीवो पर भी छूट

i-phone 14 Discount on Flipkart
X
i-phone 14 Discount on Flipkart
Big Sale on Flipkart: Big discount on iPhone-14, discount on Samsung, Redmi and Vivo too

फ्लिपकार्ट की ईयर एंड सेल शुरू हो गई है। क्रिसमस और नए साल के मौके पर स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट (Huge discounts on smartphones) मिल रहा है। 31 दिसंबर तक आप इसका फायदा उठा सकते हैं। इस सेल में आईफोन 14 (iPhone 14), रेडमी 12 (Redmi 12) और मोटो एज नियो 40 (Moto Edge Neo 40) सहित ढेरों स्मार्टफोन्स पर अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप नए साल से पहले मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।

आईफोन पर बंपर छूट

फ्लिपकार्ट की इस सेल में आईफोन पर बहुत अच्छा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। आईफोन-14 की प्राइस 57,999 रुपए कर दी गई है। जबकि आईफोन-14 प्लस की कीमत 65,999 रुपए पर कर दी गई है। आईफोन के इस मॉडल को पिछले साल 89,900 रुपए में लॉन्च किया गया था। वहीं, सेल में 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल पर 23,901 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

रेडमी और सैमसंग पर भी मिली छूट

फ्लिपकार्ट की इस सेल में रेडमी, शाओमी और सैमसंग के फोन्स पर भी अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है। रेडमी नोट 12 प्रो को आप सेल में 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी F34 5G स्मार्टफोन आपको सेल में 18,499 रुपये में मिल जाएगा। मोटोरोला एज 40 नियो 22,999 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा पोको M6 प्रो 5G सेल में आपको सिर्फ 10,999 रुपए में मिल जाएगा। वहीं, पोको एक्स-5 प्रो 16,999 रुपए में और पिक्सल 7a 38,999 रुपए में मिल रहा है। बजट स्मार्टफोन्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एफ-14 5-जी 11,990 रुपए में मिल रहा है। वीवो टी-2 5जी की कीमत सेल में 16,999 रुपए है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story