Blaupunkt SBW100 Pro+ soundbar: ब्लाउपंक्ट (Blaupunkt) ने भारत में अपनी नई साउंडबार, SBW100 Pro+ को लॉन्च किया है। इस साउंडबार को यूज़र्स की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है और इसमें स्टाइलिश एजलेस डिज़ाइन के साथ हाई क्वालिटी वाली ग्रिल दी गई है। इस पावरफुल साउंडबार में 100W का आउटपुट साउंड और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस की सुविधा मिलती है। यहां हम इस लेटेस्ट साउंडबार की कीमत और अन्य फीचर्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें...
Blaupunkt SBW100 Pro+ soundbar: क्या है खास?
ब्लाउपंक्ट के नए SBW100 Pro+ साउंडबार में शानदार म्यूजिक के लिए 100W का पावरफुल आउटपुट मिलता है। साथ ही, इसमें दो हाई-डेफिनेशन ड्राइवर्स के साथ 2.1 चैनल सेटअप और एक वायर्ड सबवूफर है, जो बास को और भी बेहतर बनाता है। इसमें एक बिल्ट-इन इक्वलाइज़र है, जिसमें तीन अलग-अलग साउंड मोड्स दिए गए हैं। Movies मोड में विशेष प्रभावों और संवादों को बेहतर बनाने के लिए सिनेमाई अनुभव मिलता है, Music मोड में गहरे बास और समृद्ध टोन के साथ म्यूजिक का आनंद लिया जा सकता है, जबकि News मोड में बोले गए कंटेंट के लिए साफ़ और स्पष्ट ऑडियो सुनाई देता है।
ये भी पढ़ेः- Boat लाया महिलाओं के लिए दो धांसू स्मार्टवॉच: 700 फिटनेस मोड्स के साथ मिलेगी 5 दिनों की बैटरी; देखें कीमत
SBW100 Pro+ साउंडबार में HDMI ARC, Bluetooth, USB और AUX जैसी कनेक्टिविटी ऑप्शंस हैं, जिससे यह विभिन्न डिवाइस जैसे TV, फोन और टैबलेट के साथ आसानी से जुड़ सकता है। साउंडबार में एक फुल-फंक्शन रिमोट कंट्रोल भी है, जिससे आप कमरे के किसी भी कोने से इसे आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं। साथ ही, साइड कंट्रोल पैनल पर भी टैक्टाइल, यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस है, जिससे आप सीधे तौर पर सेटिंग्स को एडजस्ट कर सकते हैं।
Blaupunkt SBW100 Pro+ soundbar: कीमत और उपलब्धता
ब्लाउपंक्ट SBW100 Pro+ साउंडबार की कीमत ₹4,499 है और यह Amazon India और ब्लाउपंक्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके साथ एक साल की वारंटी भी दी जा रही है।
ब्लाउपंक्ट ने SBA02 नामक एक 30W पोर्टेबल ब्लूटूथ साउंडबार भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹2,499 है। यह कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ आता है और इसके ड्यूल ड्राइवर्स और पैसिव रेडिएटर के जरिए साफ़ और बेहतरीन ऑडियो मिलता है। इसमें 3600mAh बैटरी है, जो 8 घंटे तक का प्लेबैक देती है और TurboVolt फास्ट चार्जिंग से जल्दी चार्ज होता है।