BoAt Enigma Radiant Smartwatch: बोट ने अपने नए स्मार्टवॉच Enigma Radiant को लॉन्च किया है, जो प्रीमियम डिजाइन के साथ आती है। इसमें मेटल बॉडी और फंक्शनल क्राउन है, जिससे नेविगेशन करना बेहद आसान हो जाता है। कंपनी ने इसकी कीमत भी कम रखी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

BoAt Enigma Radiant के फीचर्स
Enigma Radiant स्मार्टवॉच में 1.43 इंच बड़ी AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 466×466 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 600 निट्स की ब्राइटनेस है। इसके अलावा, इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले की सुविधा भी है, जिससे सभी जानकारी लगातार प्राप्त होती है। ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर वाले इस स्मार्टफोन में माइक्रोफोन, स्पीकर और डायल पैड दिए गए हैं। कुल मिलाकर आप इस वॉच में कॉन्टैक्ट्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं और कॉल कर सकते हैं और रिसिव कर सकते हैं।

मिलेंगे कई हेल्थ फीचर्स
BoAt Enigma Radiant में कई हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन लेवल) मॉनिटरिंग, और स्लीप ट्रैकिंग शामिल हैं। इसके साथ ही इस वॉच में गाइडेड ब्रीदिंग एक्सरसाइज भी दी गई है, जिससे स्ट्रेस को कम करने में मदद मिलती है। स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी हैं और सिडेंटरी अलर्ट्स भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 9999 रुपए में खरीदें Motorola का 5G फोन, जल्द उठाएं Offer का लाभ

Enigma Radiant को आप अपनी पर्सनलाइज्ड वॉच फेसेज से सजा सकते हैं, क्योंकि इसमें 200 से ज्यादा क्लाउड वॉच फेसेज का विकल्प है। बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी दावा करती है BoAt Enigma Radiant एक बार चार्ज होने के बाद 7 दिनों तक चलती है। जबकि, ब्लूटूथ कॉलिंग ऑन होने पर यह 3 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें: Realme की 65 इंच 4K स्मार्ट TV पर 51% की छूट, जल्द करें Buy

इसके अलावा, Enigma Radiant में अलार्म, टाइमर, वर्ल्ड क्लॉक, कैमरा कंट्रोल्स, और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट (Google और Siri) जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। Radiant को IP68 रेटिंग मिली है, जो इसे धूल, पसीने और पानी से बचाती है।

BoAt Enigma Radiant की कीमत और उपलब्धता
Enigma Radiant की कीमत ₹2,699 रखी गई है और इसे आप BoAt की वेबसाइट, Flipkart, और Amazon.in से खरीद सकते हैं। यह स्मार्टवॉच कई कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है और कंपनी इसके साथ 1 साल की वारंटी दे रही है।