boAt Nirvana Crystl: भारत में 100 घंटे की बैटरी के साथ 21 मार्च को होंगे लॉन्च; देखें कीमत 

boAt Nirvana Crystl launch in india on 21 march with 100H battery life
X
boAt Nirvana Crystl: भारत में 100 घंटे की बैटरी के साथ 21 मार्च को होंगे लॉन्च; देखें कीमत।
boAt Nirvana Crystl: बोट भारत में नए ईयरबड्स boAt Nirvana Crystl को 21 मार्च को लॉन्च करने के लिए तैयार है। बड्स में कुल 100 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।

boAt Nirvana Crystl: दिग्गज टेक ब्रांड बोट भारत में अपने नए ईयरबड्स boAt Nirvana Crystl को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इन बड्स को ₹2,499 की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में 21 मार्च को पेश करेगी।
ईयरबड्स में 32dB तक एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC), स्पैटियल ऑडियो और boAt की सिग्नेचर साउंड तकनीक है। खास बात बै कि इन बड्स में पूरे 100 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। आइए अब लॉन्च से पहले इन अपकमिंग बड्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।

boAt Nirvana Crystl: फीचर्स
बोट इन ईयरबड्स को भारत में तीन नए कलर ऑप्शन ब्लैक, येलो और रेड रंग में पेश करेगा। इनमें चार्जिंग पोर्ट के साथ एक ट्रांसपैरेंट चार्जिंग केस है। boAt 100 घंटे का कुल प्लेबैक समय (केस + ईयरबड्स) और कस्टमाइज़ेशन के लिए boAt हियरेबल्स ऐप के साथ संगतता का वादा करता है।

मुख्य विशेषताओं में शोर कम करने के लिए ANC, इमर्सिव साउंड के लिए स्पैटियल ऑडियो और boAt की साउंड ट्यूनिंग शामिल हैं। ड्राइवर साइज़, कोडेक सपोर्ट और IP रेटिंग जैसी विस्तृत स्पेसिफिकेशन लॉन्च के बाद ही सामने आएंगी।

ये भी पढ़े-ः 20 हजार के बजट में खरीदना है नया फोन?: ये रही टॉप 5 मॉडल्स की लिस्ट, एक में मिलता है 108MP कैमरा

कंपनी अपने ब्रांड बजट-फ्रेंडली कीमतों पर प्रीमियम सुविधाएँ देने की स्ट्रेटजी को इन बड्स के साथ भी जारी रखेगी। boAt Nirvana Crystl ईयरबड्स की मुख्य विशेषताओं में स्पैटियल ऑडियो, 10 मिमी डायनेमिक और नोल्स बैलेंस्ड आर्मेचर ड्राइवर, AI-ENx क्वाड माइक सिस्टम, अडैप्टिव EQ, LDAC मोड, बीस्ट मोड (कम विलंबता), डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी और Google फ़ास्ट पेयर शामिल हैं।

21 मार्च को आधिकारिक लॉन्च के बाद boAt Nirvana Crystl के बारे में और जानकारी, जैसे बैटरी ब्रेकडाउन, स्पेसिफिकेशन और अतिरिक्त सुविधाएँ, मिलने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story