Boat Storm Infinity Launched: Boat ने मंगलवार को अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Storm Infinity को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह भारी इस्तेमाल के साथ 15 दिन तक की बैटरी लाइफ देती है। वॉच में लगी 550mAh की बैटरी नियमित इस्तेमाल के साथ 20 दिन तक चल सकती है। यह फ़ास्ट चार्जिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग और हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकर जैसी कई हेल्थ मॉनिटरिंग सुविधाओं को सपोर्ट करती है। इस घड़ी को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग मिली है और यह एक फंक्शनल क्राउन से लैस है। इसके अलावा घड़ी में 100 से ज़्यादा प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड की सुविधा भी दी गई है।
Boat Storm Infinity की भारत में कीमत, उपलब्धता
Boat Storm Infinity की भारत में कीमत 1,299 रुपये है। इसे एक्टिव ब्लैक, ब्राउन, चेरी ब्लॉसम, डीप ब्लू, जेड गोल्ड, सिल्वर मिस्ट, स्पोर्ट्स ब्लैक और स्पोर्ट्स ग्रीन बैंड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्मार्टवॉच फिलहाल देश में Amazon, Flipkart और Boat Lifestyle वेबसाइट के ज़रिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Boat Storm Infinity के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन
बोट स्टॉर्म इनफिनिटी में 240x284 पिक्सल रेजोल्यूशन और 500 निट्स ब्राइटनेस लेवल के साथ 1.83 इंच का रेक्टेंगूलर डिस्प्ले है। यह फ्लिक-टू-वेक जेस्चर को सपोर्ट करता है। यह घड़ी नायलॉन स्ट्रैप और घड़ी के राइट कॉर्नर पर रखे गए एक फंक्शनल, रोटेटिंग क्राउन के साथ आती है।
बोट की सबसे नई स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है और इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफ़ोन से लैस है। बोट स्टॉर्म इनफिनिटी में आपातकालीन संपर्कों को तुरंत अलर्ट करने के लिए एक SOS मोड है। यह फाइंड माई डिवाइस फीचर को सपोर्ट करता है, जो गलत तरीके से जोड़े गए स्मार्टफोन को खोजने में मदद करता है।
100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड
बोट स्टॉर्म इनफिनिटी 100 से ज़्यादा प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। हेल्थ और तंदुरुस्ती की सुविधाओं के लिए स्मार्टवॉच में हार्ट स्पीड , SpO2, नींद और स्ट्रेस लेवल को ट्रैक करने में मदद करती है। यह यूजर्स को मासिक धर्म चक्र की निगरानी करने की भी अनुमति देता है। यह एक सेडेंटरी अलर्ट और गाइडेड ब्रीदिंग एक्सरसाइज से लैस है। यह घड़ी अलार्म, स्टॉपवॉच, मौसम अपडेट, फ्लैशलाइट, गेम, कैलेंडर और कैलकुलेटर सपोर्ट के साथ-साथ म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल भी देती है।
बोट का दावा है कि स्टॉर्म इनफिनिटी नियमित उपयोग के साथ 20 दिनों तक चल सकती है। वॉच में 550mAh की बैटरी है और कहा जाता है कि यह भारी उपयोग के साथ 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। ASAP चार्ज तकनीक के साथ, स्मार्टवॉच 60 मिनट में एक से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने की बात कही गई है। वॉच में IP68 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड है और इसका वजन 45 ग्राम है।