boAt Storm Infinity स्मार्टवॉच लॉन्च: 2 बार की चार्जिंग में महीने भर चलेगी! जानें खासियत-कीमत

boAt Storm Infinity: अगर आप एक नई स्मार्टवॉच करीदने का प्लान बना रहे हैं, तो बोट ने आपके लिए Storm Infinity पेश किया है। यह वॉच उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है, जो लंबी बैटरी लाफ और बेहतरीन फीचर्स चाहते हैं। कंपनी का दावा है कि इसे महीने में सिर्फ 2 बार चार्ज करना पड़ेगा।
15 दिनों की बैटरी लाइफ
इस स्मार्टवॉच में 550mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 दिन तक बिना चार्ज किए चल सकती है, जबकि हेवी यूज में भी 12 दिन का बैटरी बैकअप देती है। इसका मतलब है कि यह स्मार्टवॉच दो बार की चार्जिंग में महीने भर की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।
boAt Storm Infinity: खासियत
इसमें 1.83 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आई यह वॉच IP68 रेटेड है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित बनाती है। ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ ही इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 ट्रैकर, स्लीप मॉनिटरिंग और 100+ स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
boAt Storm Infinity: कीमत और उपलब्धता
10 मिनट की क्विक चार्जिंग पर पूरा दिन चलने वाली इस स्मार्टवॉच की कीमत सिर्फ 1,299 रुपए रखी गई है, जो इसे बजट खरीदारों के लिए आकर्षक विकल्प बनाती है। इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और बोट की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS