Logo
BOULT ने अपने दो नए हेडसेट्स BOULT Q और BOULT Boost को लॉन्च किया है। ये दोनों हेडसेट्स शानदार डिजाइन, बेहतरीन बैटरी लाइफ, और दमदार फीचर्स फीचर्स के साथ आते हैं।

BOULT ने अपने दो नए हेडसेट्स BOULT Q और BOULT Boost को लॉन्च किया है, जो शानदार डिजाइन के साथ आते हैं और बेहतरीन ऑडियो अनुभव प्रदान करते हैं। ये दोनों हेडसेट्स गेमर्स और म्यूजिक लवर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। इनकी कीमत भी बजट में रखी गई है। तो आइए जानते हैं।...

BOULT Q और Boost हेडसेट्स के फीचर्स
दोनों हेडसेट्स में BoomX Technology का उपयोग किया गया है, जो डीप बास प्रदान करता है। साथ ही, इन हेडसेट्स में ZEN ENC Mic है, जो शोर भरे वातावरण में भी क्लिन कॉलिंग अनुभव प्रदान करता है। ये हेडसेट्स IPX5 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं। इनमें लेटेस्ट ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो स्टेबल और फास्ट कनेक्शन प्रदान करता है।

गेमर्स के लिए BOULT Q हेडसेट एक शानदार ऑप्शन
BOULT Q हेडसेट को विशेष रूप से गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें Combat Gaming Mode दिया गया है, जो ब्लूटूथ 5.4 के साथ अल्ट्रा-लो लेटेंसी प्रदान करता है, जिससे गेमिंग का अनुभव शानदार बनता है। इसमें 40mm के बास-बूस्टेड ड्राइवर्स हैं और 4 अलग-अलग EQ मोड्स (Bass, Rock, Pop, Vocal) दिए गए हैं, जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार ऑडियो सेटिंग्स बदल सकते हैं।

इसकी बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह 70 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। साथ ही यह सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग से 10 घंटे की प्लेबैक प्रदान करने में सक्षम है। खास बात ये है कि यूजर्स इस हेडसेट को वायरलेस और वायर्ड दोनों मोड्स में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन यूजर्स के लिए BOULT Boost हेडसेट अच्छा विकल्प
BOULT Boost हेडसेट को प्रोफेशनल्स और म्यूजिक लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें Hybrid Active Noise Cancellation (ANC) है, जो 33dB तक शोर को कम कर सकता है। यह हेडसेट 40mm के Neodymium Drivers और BoomX Technology के साथ आता है, जो स्टूडियो-क्वालिटी साउंड प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: TECNO Spark 30C 5G फोन 8 अक्टूबर को होगा लॉन्च, कीमत 10,000 रुपए

इसकी बैटरी लाइफ 65 घंटे की है और इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा है। साथ ही, इसमें टच कंट्रोल्स और वॉइस असिस्टेंट इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स भी हैं।

BOULT Q और Boost हेडसेट्स के प्रमुख फीचर्स

  • फोल्डेबल डिजाइन
  • मेमोरी फोम ईयर कुशन्स
  • 40mm बास बूस्टेड ड्राइवर्स
  • Bluetooth 5.4; AAC/SBC कोडेक सपोर्ट
  • 70 घंटे की बैटरी लाइफ (Q हेडसेट)
  • 65 घंटे की बैटरी लाइफ (Boost हेडसेट)
  • 33dB तक Hybrid Active Noise Cancellation (Boost हेडसेट)
  • ईज़ी कंट्रोल्स और वॉइस असिस्टेंट
  • 60ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी (Q हेडसेट)
  • IPX5 वाटर, स्वेट और स्प्लैश प्रूफ

BOULT Boost and BOULT Q Headsets: कीमत और उपलब्धता
BOULT Q हेडसेट की कीमत ₹1,799 है, जबकि BOULT Boost हेडसेट की कीमत ₹3,799 है। ये दोनों हेडसेट्स Flipkart और boultaudio.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

5379487