Boult K40 TWS Earbuds: बोल्ट ने हाल ही में भारतीय बाजार में एक नया ट्रू वायरलेस ईयरबड मॉडल लॉन्च किया है, जिसका नाम Boult K40 TWS है। ये ईयरबड्स ENC सपोर्ट के साथ कई दमदार फीचर्स मौजूद हैं। सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने इस ईयरबड्स की कीमत एक हजार रुपए से भी कम रखी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Boult K40 TWS Earbuds: फीचर्स
बोल्ट ऑडियो के नए TWS ईयरबड्स में इसकी BoomX तकनीक है और यह 13mm बेस ड्राइवर्स से लैस हैं। लॉइस फ्री कॉलिंग अनुभव के लिए इसमें ENC (एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन) प्रदान करता है। मोबाइल गेमर्स के लिए भी ये ईयरबड्स एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। यह एक डेडीकेटेड गेमिंग मोड के साथ आता है, जो लेटेंसी को 45ms तक कम कर देता है।
बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी दावा करती है कि बोल्ट K40 TWS एक बार फुल चार्ज होने पर 48 घंटे तक चल सकते हैं। यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, महज 10 मिनट की चार्जिंग से 100 मिनट का ऑडियो प्लेबैक मिलता है। ईयरबड्स में सिलिकॉन टिप्स और एक स्टेम के साथ इन0ईयर डिजाइन है, जबकि चार्जिंग केस एक कंकड़ के आकार का है।
अन्य फीचर्स के तौर पर बोल्ट के नए ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3, ACC और ACBC ऑडियो कोडेक सपोर्ट, IPX5 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग और ब्लिक एंड पेयर फास्ट पेयरिंग तकनीक शामिल हैं।
Boult K40 TWS Earbuds: कीमत और उपलब्धता
ये ईयरबड्स कई कलर ऑप्शन में आते हैं। इसमें Electric Black, Khaki Green, Berry Red, Ivory White और Denim Blue जैसे ऑप्शन शामिल हैं। ये वर्तमान में अमेजन (Amazon) पर 899 रुपए की शुरुआती कीमत पर लिस्ट हैं। बोल्ट ऑडियो अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 1 साल की वारंटी और 72 घंटे की रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी दे रहा है।