BSNL Live TV App Launch: भारत की एक मात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए नया BSNL Live TV ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप फिलहाल सिर्फ Android TV के लिए उपलब्ध है और इसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे WeConnect द्वारा पब्लिश किया गया है। इस ऐप को अब तक 1,000 से अधिक यूजर्स द्वारा डाउनलोड्स किया जा चुका है। ऐसे में बीएसएनएल का यह ऐप जियो और एयरटेल की सर्विस को कड़ी टक्कर देगा।
BSNL Live TV App के फीचर्स
BSNL Live TV ऐप के बारे में पूरी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन Google Play Store पर जो डिटेल्स दी गई हैं, उसके अनुसार यह ऐप एक 4K HEVC नेटवर्क पर काम करता है। इस सर्विस के तहत यूजर्स को केबल TV, इंटरनेट और लैंडलाइन फोन की सुविधा एक ही डिवाइस के जरिए मिलती है। इसमें 4K वीडियो इंटरफेस, बिल्ट-इन Wi-Fi राउटर, और प्रमुख OTT ऐप्स तक एक्सेस जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही, यह ऐप CCTV को भी सपोर्ट करता है, जो एक Android-आधारित सिस्टम पर संचालित होता है।
यह भी पढ़ें: Infinix XPad की लॉन्च डेट कन्फर्म, स्पेक्स भी आए सामने, मिलेगी 7,000mAh बैटरी
BSNL ने इस साल की शुरुआत में BSNL ने अपने फाइबर नेटवर्क के माध्यम से इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सर्विस भी लॉन्च की थी, जिसने पारंपरिक सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत को खत्म कर दिया है और एक किफायती विकल्प के रूप में उभरा है।
BSNL IPTV की सर्विसेज और प्लान
BSNL की IPTV सर्विस की शुरुआत ₹130 प्रति माह की दर से होती है। इस सर्विस के जरिए ग्राहकों को सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत नहीं पड़ती और यह सीधे Android TV पर काम करती है। BSNL दो HD प्लान्स भी पेश करता है, जिसमें HD स्टार्टर्स ₹270 में 211 TV चैनलों के साथ और HD बोनान्जा ₹400 में 223 TV चैनलों के साथ शामिल है।