BSNL ने Jio-Airtel की बढ़ाई टेंशन: ₹333 में लाया गजब का Broadband Plan, हर महीने 1300GB डेटा; अनलिमिटेड कॉलिंग भी 

BSNL offer Broadband Plan for 6 months at rs 1999 with1300gb data per month
X
BSNL ने Jio-Airtel की बढ़ाई टेंशन: ₹333 में लाया गजब का Broadband Plan, हर महीने 1300GB डेटा; अनलिमिटेड कॉलिंग भी।
BSNL Plan: बीएसएनएल ने एक नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है, जिसमें ₹333 की कीमत पर हर महीने 1300GB तक का डेटा मिलेगा।

BSNL Winter Broadband Plan: BSNL ने टेलीकॉम मार्केट में Jio और Airtel को टक्कर देने के लिए एक नया ब्रॉडबैंड ऑफ़र प्लान लॉन्च किया है। इस ऑफ़र के तहत BSNL अपने ग्राहकों को मात्र ₹333 की कीमत में हर महीने 1300GB तक का डेटा दे रहा है, जो देश के अधिकांश हिस्सों में उपलब्ध है। हालांकि, यह टैरिफ प्लान दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध नहीं है। इतना ही नहीं इस प्लान में डेटा के अलावा यूजर्स लैंडलाइन के जरिए अनलिमिटेड कॉल्स का भी लाभ उठा सकते हैं।

BSNL ने इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ अपने मोबाइल यूजर्स के लिए भी एक नया 599 रुपये वाला प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को रोजाना 3 GB का हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, जिसकी वैद्यता 84 दिनों तक की है। साथ ही इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल्स और प्रत्येक दिन 100 SMS करने की भी सुविधा मिलती है। आइए अब इन नए ब्रॉडबैंड और प्रीपेड प्लान के फायदे और अन्य सभी डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़ेः- Best Room Heater: ठंड से बचने के लिए कैसे चुनें सबसे अच्छा रूम हीटर? खरीदने से पहले जान लें ये 10 जरुरी बातें

Bharat Fiber Broadband Plan– विंटर बोनांजा ऑफ़र
BSNL इस नए शानदार ब्रॉडबैंड प्लान को अपने 'विंटर बोनांजा (Winter Bonanza)'ऑफ़र पेश किया है। इस ऑफ़र में ग्राहकों को ₹1,999 में 6 महीने की BSNL भारत फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा मिलती है। मतलब आपको इस प्लान का उपयोग करने के लिए हर महीने सिर्फ 333 रुपए खर्च करने होंगे। इस प्लान में मिलने वाले फायदे इस प्रकार है...

  • 1300GB डेटा: हर महीने 1300GB डेटा मिलेगा, जो 25Mbps की गति से मिलेगा।
  • डेटा लिमिट खत्म होने पर: अगर 1300GB डेटा लिमिट खत्म हो जाता है, तो आप 4Mbps की कम गति से इंटरनेट चला सकते हैं।
  • अनलिमिटेड लैंडलाइन कॉल्स: इस ऑफ़र में अनलिमिटेड लैंडलाइन कॉल्स भी मिलती हैं।

BSNL का ₹599 वाला मोबाइल प्लान
BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान के साथ मोबाइल यूज़र्स के लिए भी एक अलग प्लान ₹599 की कीमत वाला प्लान पेश किया है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 252GB डेटा मिलेगा, जो 84 दिनों तक चलेगा। मतलब आप हर दिन 3GB हाई स्पीड डेटा का उपयोग कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेः- सबसे तगड़ी डील:! MacBook Air M3 पर मिल रही ₹20,401 की बड़ी छूट, साल खत्म होने से पहले गिरी कीमत

इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और रोज़ 100 मुफ्त SMS मिलते हैं। बता दें, BSNL का नेटवर्क पूरे भारत में उपलब्ध है, जिससे आपको कहीं भी कनेक्टिविटी मिलती है।

BSNL की नई ऑफ़र के मुख्य विशेषतांए
₹333 प्लान:
: 6 महीने के इस ब्रॉडबैंड प्लान पर हर महीने 1300GB डेटा (दिल्ली और मुंबई के अलावा) मिलेगा, जो सिर्फ
₹1,999 रुपए की कीमत पर आता है।

₹599 मोबाइल प्लान: 84 दिनों के लिए 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS/day ढेरों सुविधा मिलती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story