BSNL ग्राहकों को बड़ा झटका: 10 फरवरी से बंद होंगे ये तीन सस्ते रिचार्ज प्लान, जानें डिटेल्स

BSNL will end these 3 plan vouchers on February 10th
X
BSNL के तीन सस्ते प्लान 10 फरवरी से बंद होंगे।
BSNL Recharge Plans: बीएसएनएल अपने यूजर्स को बड़ा झटका देने जा रहा है। कंपनी 10 फरवरी 2025 से अपने तीन सबसे किफायती रिचार्ज प्लान बंद करने की घोषणा की है।

BSNL Recharge Plans: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देने वाला है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 10 फरवरी 2025 से अपने तीन सबसे किफायती रिचार्ज प्लान बंद करने जा रही है। ये प्लान लंबे समय तक चलने वाली वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सहित अन्य सुविधाओं के साथ आते हैं।

BSNL Recharge Plans: ये तीन प्लान्स होंगे बंद
हाल ही में, BSNL ने देशभर में 65,000 से अधिक 4G मोबाइल टावर चालू किए हैं, ताकि अपने ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। जियो, एयरटेल और वीआई द्वारा जुलाई 2024 में टैरिफ बढ़ाने के बाद बड़ी संख्या में ग्राहक BSNL की ओर रुख किया था। हालांकि, TRAI की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, हाल के महीनों में BSNL यूजर्स की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। इसी के चलते कंपनी ने अपने 201 रुपए, 797 रुपए, और 2999 रुपए वाले प्लान बंद करने का निर्णय लिया है।

कंपनी ने SMS से दी जानकारी
एक BSNL यूजर ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें कंपनी ने उन्हें तीन प्लान बंद होने की जानकारी दी है। SMS में लिखा है,
''प्रिय ग्राहक, प्लान वाउचर 201, 797 और 2999 को 10.02.2025 से बंद किया जा रहा है। अन्य वाउचर की जानकारी के लिए BSNL Selfcare ऐप डाउनलोड करें और रिचार्ज पर 2% की छूट प्राप्त करें।"

प्लान्स के फायदे और वैलिडिटी
201 रुपए वाला प्लान

यह प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है, लेकिन इसमें कॉलिंग की कोई सुविधा नहीं है।

797 रुपए वाला प्लान
इस प्लान की वैधता 300 दिनों की है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ पहले 60 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में रोजाना 100 SMS का भी लाभ मिलता है।

2999 रुपए वाला प्लान
यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 3GB हाई-स्पीड डेटा, प्रतिदिन 100 SMS और फ्री नेशनल रोमिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story