Logo
Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश कर दिया है। ऐसे में हम यहां बजट 2025 को PDF फॉर्मेट डाउनलोड करने का आसान तरीका बता रहे हैं।

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 2025-26 का केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया है। यह मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट है। इस बजट में आज जनता से लेकर महिलाओं, किसानों के साथ-साथ ऑटो सेक्टर को कई बड़ी सौगात दी गई है। लेकिन यदि आप किसी भी कारणवश बजट भाषण को पूरा नहीं सुन पाए या फिर किसी खंड को मिस कर दिया है, तो आपको चिंता की जरूरत नहीं है।

आप निर्मला सीतारमण के पूरी स्पीट और घोषणाओं को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। खास बात है कि इसे डाउनलोड करना बेहद आसान है। यहां हम आपको साल 2025 का पूरा बजट पीडीएफ फाइल में डाउनलोड करने का आसान तरीका बता रहे हैं। आइए जानें...  

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
यदि आप बजट की PDF डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा- 

  • भारतीय वित्त मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.indiabudget.gov.in) पर जाएं।
  • यहाँ आपको "Budget 2025" या जिस साल का बजट आप देखना चाहते हैं, उस पर क्लिक करना होगा।
  • "Documents" सेक्शन में आपको बजट के विभिन्न दस्तावेज मिलेंगे, जिसमें पीडीएफ फाइल भी शामिल होती है।
  • आपको "Budget PDF" या "Budget Document" पर क्लिक करना होगा, और फिर PDF डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।

PDF में क्या शामिल होगा?
यह PDF उस आगामी कराधान वर्ष (taxable year) 2025-2026 के लिए की गई सभी घोषणाओं के बारे में पूरी जानकारी देगा। इसमें निम्नलिखित चीजें शामिल होंगे:

  • विस्तृत आवंटन
  • प्रमुख नीति घोषणाएं
  • आगामी वित्तीय वर्ष के लिए वित्तीय विवरण
  • कर स्लैब
  • लाभ और अन्य

यह सीतारमण का आठवां लगातार संघीय बजट था, जो एक रिकॉर्ड उपलब्धि है। उन्होंने यह बजट एक डिजिटल टैबलेट का उपयोग करके प्रस्तुत किया, जिससे यह दिखाया गया कि डिजिटल इंडिया में तकनीकी का किस प्रकार उपयोग किया जा रहा है, और इसे पारंपरिक 'बही-खाता' शैली के टैब में रखा गया।

5379487