बंपर ऑफर! 60 हजार वाली एसी को मात्र 40 हजार में ले जाएं घर, अमेजन पर मची लूट
- Godrej 2 Ton Ac पर 32% की भारी छूट।
- Godrej 2 Ton Ac
- Godrej 2 Ton Ac
- Godrej 2 Ton Ac
Amazon sale: अमेजन की ग्रेट समर डे सेल में गोदरेज के 2 Ton 3 Star एयर कंडीशनर को तगड़े डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। सेल में इस एसी की कीमत 60,990 (एमआरपी) से घटकर 41,490 रुपए रह गई है। खास बात हैं कि इस एसी पर आपको बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते है एसी के स्पेसीफिकेशन के बारें में...
Godrej 2 Ton 3 Star, 5-In-1 Convertible Cooling, Inverter Split AC के फीचर्स
गोदरेज की यह 2 टन 3 स्टार एसी 5-इन-वन कन्वर्टिबल कूलिंग मोड के साथ आती है। यह 40% से 110% तक की कूलिगं कैपेसिटी पर काम करती है। इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कूलिंग को कंट्रोल कर सकते है। यह 2 टन का एसी मीडियम साइज के कमरों (151 से 200 वर्ग फुट) के लिए एकदम उपयुक्त है। 3 स्टार का ये एसी बाहर के 52℃ तापमान पर भी कमरे को शिमला जैसा ठंडा रख सकता है।
एसी का कंडेनसर कॉइल ब्लू फिन एंटी-करोश़न कोटिंग के साथ आती है, जिससे जंग लगने का खतरा नहीं रहता है। इस एसी में इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ 5-इन-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी, 100% कॉपर कंडेनसर, इवेपोरेटर कॉइल और कनेक्टिंग ट्यूब, आर 32 रेफ्रिजरेंट, एंटी-फ्रीज थर्मोस्टेट, साइलेंट ऑपरेशन, एंटी-माइक्रोबियल सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी जैसे खास फीचर्स दिए गए है।
इसके अलावा एसी में धूल-रोधी + सक्रिय कार्बन + एंटी-वायरल नैनो कोटेड फ़िल्टर, स्मार्ट डायग्नोसिस जैसे खास फीचर्स दिए गए है।
Godrej 2 Ton 3 Star पर भारी छूट
गोदरेज की यह 2 टन क्षमता वाली एसी अमेजन पर 32% की भारी छूट के साथ 41,490 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। इस एसी का ओरिजनल प्राइस 60,990 रुपए और ऑफर प्राइस 41,490 रुपए है। साथ ही को अगर आप आईसीसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है, तो आपको 1500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जायेगा। इसके अलावा अगर आपके पास एसी को तुरंत खरीदने के लिए पैसे नहीं है, तो आप इसे 2,012 रुपए की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते है।
ये भी पढ़ेः- व्हाट्सएप का बड़ा एक्शन: 3 महीनों में बैन किए 22 करोड़ भारतीय अकाउंट, जानें पूरा मामला
यह एसी 1 साल की मेन्यूफैक्चरिंग, पीसीबी पर 5 साल की, कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी के साथ आती है। इसके अलावा कंपनी ने इस एसी पर 31000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रखा है। हालांकि एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करता है।
ये भी पढ़ेः- 3000 से भी कम में मिल रही Noise Evolve 4 स्मार्टवॉच: कॉलिंग, मल्टी हेल्थ मोड जैसे फीचर्स ने मचाई तबाही
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS