Best 5 Tablet: स्मार्टफोन के साथ-साथ टैबलेट भी हमारे जीवन-यापन में एक जरूरी गैजेट बन गया है। चाहे कोई फिल्म देखना हो, या पढ़ाई या फिर किसी प्रोफेशनल काम के लिए टैबलेट काफी जरूरी होता है। ऐसे में यदि आप अपने लिए कोई अच्छा नया टैबलेट लेने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए बेस्ट टैबलेट की लिस्ट लेकर आए है। यह टैबलेट अमेजन पर 40% तक की भारी-भरकम छूट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध है। इस लिस्ट में लेनोवो , रेडमी, एप्पल , सैमसंग जैसे टॉप ब्रांड के टैबलंट शामिल है। आइए देखें।
Lenovo Tab Plus
लेनोवो का 8 जीबी रैम और 128 जीबी रोम वाला यह टैबलेट वर्तमान में अमेजन पर 40% छूट के साथ 21,999 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। साथ ही टैबलेट को चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 2000 रुपए का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इससे टैबलेट की कीमत और भी कम हो जाती है। यह डिवाइस 11.5 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें 90 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में 45 W का फास्ट चार्जर सपोर्ट मिलता है।
ये भी पढ़ेः- Vivo X200 भारत में मचाएगा धूम: 200MP कैमरा के साथ जल्द होगी एंट्री, कंपनी ने किया टीज
Redmi Pad Pro 5G
रेडमी का यह पैड अमेजन पर इस समय 24,999 रुपए में उपलब्ध है। चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए इस डिवाइस पर 1 हजार रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पाया जा सकता है। इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर मिलता है, जो 10000एमएच की बैटरी के साथ आता है। पैड में क्वॉड स्पीकर और हाइपर ओएस भी मिलता है।
Apple iPad (10th Generation)
एप्पल का यह आईपैड 10.9 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 64जीबी रोम और 12MP कैमरा मिलता है। अमेजन से इसे 25% तक की छूट के साथ 33,490 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं यूजर्स इस टैब पर 3000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।
ये भी पढे़ः- Huawei FreeBuds Pro 4: प्रीमियम डिजाइन और शानदार साउंड के साथ जल्द होंगे लॉन्च, देखें फीचर्स
Samsung Galaxy Tab S9 FE
सैमसंग के इस टैबलेट में IP68 रेटिंग की सुविधा मिलती है। पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में Exynos 1380 chip है। अमेजन पर इस वक्त यह टैबलेट 22 प्रतिशत की छूट के साथ 34,999 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है।
Xiaomi Pad 6
अमेजन पर यह टैबलेट 42 प्रतिशत की छूट के साथ बिक्री के उपलब्ध है। टैबलेट का ऑफर प्राइसल 24,999 रुपए है, जबकि इसका लॉन्चिंग प्राइस 41,999 रुपए है। टैब में हाइपर ओएस बेस्ड क्वॉलकाम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिलता है। डिवाइस में 8MP का फ्रंट कैमरा और 13MP रियर कैमरा मिलता है।