Logo

Samsung Galaxy S24: अगर आप सैमसंग का प्रीमियम फोन  Samsung Galaxy S24 को खरीदना चाहते हैं, लेकिन इसकी कीमत के कारण इसे खरीद नहीं पा रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। दरसअल, ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर  Samsung Galaxy S24 को 33,700 रुपए के ताबड़तोड़ छूट के साथ लिस्ट किया गया है।

हालांकि इस डील में सभी बैंक और एक्सचेंज बोनस डिस्काउंट भी शामिल है। इन सभी डिस्काउंट के साथ यूजर्स इस फोन को केवल 46,299 रुपए की कीमत पर अपना बना सकते हैं। लेकिन आप इस डिस्काउंट डील का फायदा कैसे उठा सकते हैं? तो आइए इस डील के बारें में डिटेल से जानते हैं।  

Amazon पर Samsung Galaxy S24 मिल रही भारी छूट  
Samsung Galaxy S24 को भारत में 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फिलहाल, यह फोन Amazon पर 67,999 रुपये में लिस्टिड है। साथ ही यूजर्स को Galaxy S24 खरीदते समय पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर Amazon 21,700 रुपये तक की छूट भी मिल जाती है। तो, इससे इसकी कीमत 46,299 रुपये रह जाएगी। 

ये भी पढ़े-ः Edifier ने लॉन्च किए धांसू हेडफोन: 93 घंटे की बैटरी, 40mm ड्राइवर के साथ मिलेगा 45dB ANC; कीमत भी है कम 

Samsung Galaxy S24 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी S24 में 6.2 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। ब्राइटनेस के मामले में, सैमसंग के अनुसार, इसमें 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।

सैमसंग गैलेक्सी S24 Exynos 2400 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन OneUI 6.1 स्किन द्वारा समर्थित है, जो नवीनतम Android 14 OS पर आधारित है। सैमसंग गैलेक्सी S24 में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। आगे की तरफ, 12MP का सेल्फी शूटर है।

अंत में, गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 4000mAh की बैटरी है जो 25-वाट फ़ास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।