Best Xiaomi Smartphone: जब बजट-फ्रेंडली स्मार्टफ़ोन ब्रांड की बात आती है, तो Xiaomi की लोकप्रियता भारत में बेशुमार है। चाहे वह Redmi हो, POCO हो या खुद Xiaomi ब्रांड लगातार अपने बजट-फ्रेंडली स्मार्टफ़ोन को बेहतरीन फ़ीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाने की कोशिश करता है। अगर आप नवंबर 2024 में नया स्मार्टफ़ोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको शाओमी के कुछ बेस्ट बजट स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए है। इन स्मार्टफोन की कीमत 15000 रुपए से भी कम है, जिनमें शानदार कैमरा के साथ पावरफुल बैटरी मिलती है। आइए देखे... 

1) Redmi 13C
Redmi 13C एक बेहतरीन बजट स्मार्टफ़ोन है। इसका 6.74-इंच डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ सबसे अलग है, जो HD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट बेतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है, जो 4GB से 8GB तक की RAM ऑप्शन के साथ आता है।

फ़ोन का ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आता है, जिसमें एक 50-मेगापिक्सेल मुख्य सेंसर, 2MP कैमरे का सेकेंडरी कैमरा के साथ एक फ्लैश लाइट शामिल है। वहीं फोन में 5MP का सेल्फी शूटर मिलता हैं। Redmi 13C फोन में  5000mAh की प्रभावशाली बैटरी है। अमेजन से इस फोन को  ₹9,199 में खरीदा जा सकता है। 

ये भी पढ़े-ः Red Magic लाया 120W पावर वाला धांसू चार्जर: iphones को भी करेगा चार्ज, कीमत ₹2000 से भी कम  

2) Redmi 13 5G
Redmi 13 5G फोन एक बेहतरीन बजट स्मार्टफोन है। इसमें Android 14 पर आधारित Xiaomi का नया HyperOS मिलता है, जो 6GB या 8GB RAM कॉन्फ़िगरेशन पर चलता है। इसमें 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5030mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो ठोस बैकअप सुनिश्चित करती है।

Redmi 13 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक प्रभावशाली 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले है, जो गोरिल्ला ग्लास 3 द्वारा संरक्षित है, जो कीमत के हिसाब से बेहतरीन विजुअल क्वालिटी प्रदान करता है। एक सरल डुअल कैमरा सेटअप होने के बावजूद, Redmi 13 5G अभी भी अपने उच्च-रिज़ॉल्यूशन 108MP मुख्य सेंसर के साथ 2MP मैक्रो कैमरा के साथ एक दमदार फीचर देता है, जबकि एक सक्षम 13MP सेल्फी कैमरा सेल्फ़-पोर्ट्रेट को हैंडल करता है। इस फोन की कीमत ₹12,799 है, जिसे अमेजन से खरीदा जा सकता है। 

3) Redmi Note 13 5G
MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर और 12GB तक रैम द्वारा संचालित, Redmi Note 13 5G आपके द्वारा दिए जाने वाले हर काम को आसानी से कर सकता है। यह फ़ोन अपने मिड-रेंज प्राइस पॉइंट के हिसाब से प्रभावशाली फीचर्स के साथ आता है, जैसे इसका 6.67-इंच FHD+ डिस्प्ले एक स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हर इंटरैक्शन को सहज और क्रिस्प बनाता है।

ये भी पढ़ेः- Best smartphone: पावरफुल बैटरी वाले टॉप-4 स्मार्टफोन्स, मात्र 19 मिनट में चार्ज हो जाएगी फुल बैटरी; देखें लिस्ट

इसका कैमरा सिस्टम ही वह जगह है जहाँ Redmi 13 5G वास्तव में सबसे अलग है, जिसमें 108MP का मुख्य शूटर है जो 8MP और 2MP के सेकेंडरी कैमरों द्वारा समर्थित है, जबकि 13MP का सेल्फी कैमरा सेल्फ़-पोर्ट्रेट को अच्छी तरह से हैंडल करता है। फ़ोन में 33W फ़ास्ट चार्जिंग द्वारा समर्थित 5000mAh की बैटरी के साथ, यह आपके दिन भर के साथ चलने के लिए तैयार है।  अमेजन पर यह फोन ₹14,374 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है।  

4) POCO M6 Plus 5G
POCO M6 Plus 5G बजट स्मार्टफ़ोन सेगमेंट में विचार करने के लिए एक बढ़िया फ़ोन है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE प्रोसेसर से लैस है, जो 8GB तक की रैम के साथ रोज़मर्रा के कामों को आसानी से संभालता है। 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले इसे वीडियो देखने और गेमिंग के लिए एक ट्रीट बनाता है, जो अतिरिक्त स्थायित्व के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 द्वारा संरक्षित है।

साथ ही, प्रभावशाली 108MP मुख्य सेंसर के नेतृत्व में डुअल-कैमरा सेटअप विस्तृत शॉट देता है, जबकि 13MP का सेल्फी कैमरा सेल्फ़-पोर्ट्रेट को अच्छी तरह से हैंडल करता है। 5030mAh की दमदार बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ, आप पूरे दिन के उपयोग के लिए तैयार हैं, चाहे आप ब्राउज़िंग कर रहे हों, फ़ोटो खींच रहे हों या बस स्क्रॉल कर रहे हों। फ़ोन IP53 डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन और 1000GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ भी आता है। अमेजन पर ये 14% की छूट के साथ ₹12,499 में उपलब्ध है, जिसमें 500 रुपए का अतिरिक्त कूपन डिस्काउंट मिलता है।