Cartoon Network Shut Down: क्या बंद हो जाएगा कार्टून नेटवर्क? X पर ट्रेंड हो रहा है RIPCartoonNetwork, जानें वजह

Cartoon Network Shut Down
X
क्या सच में Cartoon Network हो रहा है बंद?
Cartoon Network Shut Down: सोशल मीडिया एक्स पर #RIPCartoonNetwork तेजी से ट्रेंड कर रहा है। इससे लोगों को लग रहा है कि चैनल बंद हो रहा है।

Cartoon Network Shut Down: सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर #RIPCartoonNetwork काफी ट्रेंड हो रहा है। इससे कई यूजर्स कयास लगा रहे है कि कॉर्टून नेटवर्क चैनल बंद हो रहा है, जिसे लेकर यूजर्स इन पोस्ट पर निराशा व्यक्त कर रहे है। हालांकि, ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर पहले भी कई बार वायरल हुई है।

चैनल ने पुष्टि की थी कि कार्टून नेटवर्क बंद नहीं होगा और ये सभी दावें झूठे है। अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर #RIPCartoonNetwork ट्रेंड होने के कारण लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार सही में कार्टून नेटवर्क चैनल बंद हो रहा है?

CartoonNetwork क्या होगा बंद?
CartoonNetwork बंद नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर #RIPCartoonNetwork के ट्रेंड होने के पीछे का कारण एक मुहीम है। क्योंकि पिछले कुछ समय से मनोरंजन उद्योग में लगातार उथल-पुथल के कारण कॉर्टून नेटवर्क कई परेशानियों का सामना कर रहा है। एनिमेशन उद्योग के इन सभी मुद्दों को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर #RIPCartoonNetwork आज सुबह ( 9 जुलाई 2024) से ट्रेंड कर रहा है।

CartoonNetwork पर नए शो होंगे जल्द रिलीज
आपको बता दें, कार्टून नेटवर्क कहीं नहीं जा रहा है। बल्कि चैनल अपने नए प्रोग्रामिंग पर काम कर रहा है। कंपनी इस साल द अमेजिंग वर्ल्ड ऑफ गमबॉल: द सीरीज का प्रीमियर करने जा रही हैं। साथ ही एडवेंचर टाइम, फोस्टर्स होम फॉर इमेजिनरी पीपल के स्पिन-ऑफ और रेगुलर शो विकास में हैं।

ये भी पढ़ेः- redmi buds 5C भारत में लॉन्च: मात्र 10 मिनट की चार्जिंग में मिलेगी 2 घंटी की बैटरी, देखें कीमत

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story