CES 2025: 10 दिनों की बैटरी लाइफ और 160+ स्पोर्ट्स मोड्स के साथ Amazfit Active 2 लॉन्च, जानें कीमत

CES 2025: अमेजफिट ने अपना नया स्मार्टवॉच Amazfit Active 2 लॉन्च किया, जो कई धांसू फचीर्स से लैस है। यह स्मार्टवॉच 1.32 इंच के AMOLED डिस्प्ले, स्टेनलेस स्टील फ्रेम और प्रीमियम वेरिएंट में सैफायर ग्लास के साथ आती है। हल्के डिजाइन के कारण यह पहनने में बेहद आरामदायक है। आइए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में जानते हैं।
Amazfit Active 2 की खासियतें
अमेजफिट एक्टिव 2 में नया BioTracker 6.0 PPG बायोसेंसर सिस्टम दिया गया है, जो अधिक सटीकता के साथ स्वास्थ्य संबंधी डेटा मॉनिटर करता है। इसमें हार्ट रेट, स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग के लिए बेहतर एल्गोरिद्म शामिल हैं। इसके साथ ही, इसमें Zepp Coach की मदद से पर्सनलाइज्ड और सुरक्षित वर्कआउट गाइड मिलता है।
स्मार्टवॉच में 5 सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम (GPS, GLONASS, GALILEO, QZSS) दिए गए हैं, जो ट्रैकिंग और नेविगेशन को बेहद सटीक बनाते हैं। यह स्मार्टवॉच 160+ स्पोर्ट्स मोड्स और स्मार्ट रिकग्निशन फीचर के साथ आती है।
10 दिनों तक की बैटरी लाइफ
अमेजफिट एक्टिव 2 में ब्लूटूथ कॉलिंग, अमेजन एलेक्सा इंटीग्रेशन, Zepp NFC पे, म्यूजिक कंट्रोल, और कैमरा कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं। इसकी बैटरी 10 दिनों तक चलती है, जबकि बैटरी सेवर मोड में यह 19 दिनों तक का बैकअप देती है।
Amazfit Active 2 की कीमत और उपलब्धता
एक्टिव 2 स्टैंडर्ड वर्जन सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ ब्लैक और रेड कलर्स में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 99.99 अमेरिकी डॉलर (करीब ₹8,573) है। वहीं, प्रीमियम वर्जन लेदर स्ट्रैप के साथ आता है, जिसकी कीमत 129.99 अमेरिकी डॉलर (करीब ₹11,145) रखी गई है। यह स्मार्टवॉच फरवरी 2025 से ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS