CES 2025: लेनोवो लाया धांसू TWS बड्स और गेमिंग हेडसेट, देखें कीमत-फीचर 

CES 2025: Lenovo Launches TWS Earbuds and gaming headset, see price features
X
CES 2025: लेनोवो लाया धांसू TWS बड्स और गेमिंग हेडसेट, देखें कीमत-फीचर 
CES 2025: Lenovo ने दो नए ऑडियो प्रोडक्ट्स को पेश किया है। इनमें TWS Earbuds (X9 Edition) और Lenovo Legion H410 Wireless Gaming Headset शामलि है।

CES 2025 में Lenovo ने दो नए ऑडियो प्रोडक्ट्स को पेश किया है। इनमे एक Lenovo के नए ईयरबड्स, TWS Earbuds (X9 Edition) और दूसरा Lenovo Legion H410 Wireless Gaming Headset है। ये दोनों गैजेट्स शानदार फीचर्स और सुविधाओं से लैस है। नीचे दोनों डिवाइस की कीमत और अन्य डिटेल्स दी है।

Lenovo TWS Earbuds (X9 Edition)
ये इयरबड्स स्टेम-शैली डिजाइन में आते हैं, जो लंबे समय तक पहनने के लिए आरामदायक होते हैं। साथ ही बड्स में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) की सुविधा मिलती है, जो 40dB तक नॉइज़ रिडक्शन प्रदान करते हैं। ये बड्स वॉयसप्रिंट नॉइज़-कैंसलेशन टेक्नोलॉजी से लैस है, जो बैकग्राउंड नॉइज़ को कम करने के लिए बीमफॉर्मिंग माइक्रोफोन का उपयोग करता है।

ये भी पढ़े-ः Redmi Buds 6 और 6 Pro लॉन्च: 42 घंटे तक बैटरी और AI-पावर्ड माइक्रोफोन से है लैस; जानें कीमत

अतिरिक्त फीचर्स के लिए बड्स में , डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, ऑटोमेटिक कॉल answering, मल्टी-पॉइंट कनेक्टिविटी
और Bluetooth 5.3 संगतता जैसी सुविधाएं मिलती है।

Lenovo TWS Earbuds (X9 Edition ) की कीमत:
इन बड्स को मार्केट में 69.99 डॉलर यानी करीब 6,032 रुपए की कीमत पर पेश किया है।

Lenovo Legion H410 Wireless Gaming Headset
लेनोवो ने इस हेडसेट को गेमिंग-फोकस्ड डिज़ाइन के साथ पेश किया है। इसमें 40 मिमी ड्राइवर और एक क्लोज्ड-बैक डिज़ाइन है, जो क्लीयर और इमर्सिव साउंड प्रदान करता है। इसमें फ्लिप-टू-म्यूट माइक्रोफोन है, जो आसान कंट्रोल प्रदान करते है।

कनेक्टिविटी के लिए हेडसेट में ड्यूल कनेक्टिविटी ऑप्शन- 2.4GHz USB-A लो-लेटेंसी गेमिंग के लिए
और Bluetooth 5.2 विभिन्न डिवाइसों के साथ कनेक्टिविटी के लिए उपलब्ध है।

कीमत और उपलब्धता:
कंपनी ने इस हेडसेट को CES 2025 में $99 यानी करीब 8,533 रुपए की कीमत पर पेश किया है, जिसे अप्रैल 2025 में लॉन्च मार्केट में उतारा जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story