CMF Buds 2 Launched: Nothing सब-ब्रांड CMF ने अपने से बजट ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स CMF Buds 2 को चुपके से बिना किसी बड़े इवेंट के लॉन्च कर दिया है। पहले कहा जा रहा था कि ब्रांड इन बड्स को CMF Phone 2 Pro के साथ लॉन्च करेगा। लेकिन अब, इसे आधिकारिक तौर पर ग्लोबली मार्केट में पेश कर दिया गया है।
इन बड्स में टच कंट्रोल सुविधा के साथ डुअल कनेक्शन और एक लो लैग मोड (110ms से कम) जैसे कई फीचर्स मिलते है। साथ ही, ब्राडं का दावा है कि इन्हें एक बार फुल चार्ज करने पर पूरे 55 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक मिलता है। तो अब आइए, इन लेटेस्ट बड्स के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत के बारें में विस्तार से जानते हैं।
CMF Buds 2: क्या है खास?
अपने पिछले मॉडल की तरह, CMF Buds 2 में वॉल्यूम और प्लेबैक कंट्रोल के लिए चार्जिंग केस पर कस्टमाइज़ेबल डायल दिया गया है। यूजर्स नथिंग एक्स ऐप के माध्यम से इस डायल को कस्टमाइज़ कर सकते हैं, जो ईयरबड्स के ANC (एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन) और अन्य प्रमुख विशेषताओं के लिए ट्यूनिंग भी प्रदान करता है।
ये भी पढ़े-ः Google लाया नया सिक्योरिटी फीचर: Android फोन और टैबलेट खुद हो जाएगा रिस्टार्ट और लॉक, जानें कैसे
ईयरबड्स में एक सिंगल PMI (पॉलीमेथैक्रिलिमाइड) ड्राइवर है, जो साफ और दमदार साउंड देता है। यह Bluetooth 5.4 से जुड़ता है और SBC व AAC कोडेक्स को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं, इनमें मौजूद Ultra Bass 2.0 टेक्नोलॉजी और स्पैटियल ऑडियो इफेक्ट से ऑडियो और बेहतर बनता है।
बैटरी लाइफ और चार्जिंग
CMF बड्स में 6 माइक वाला सिस्टम है, जिससे आवाज़ क्लियर रहती है। साथ ही, हाइब्रिड ANC (Active Noise Cancellation) से बाहर की आवाज़ 48dB तक कम हो जाती है। Clear Voice 3.0 टेक्नोलॉजी से कॉल्स में आपकी आवाज़ बेहतर सुनाई देती है। एक बार चार्ज करने पर 55 घंटे तक म्यूज़िक चला सकते हैं (चार्जिंग केस के साथ)। वहीं, कंपनी का दावा है कि मात्र 10 मिनट की क्विक चार्जिंग से आपको 7.5 घंटे का प्लेटाइम मिल जाता है।
ये भी पढ़े-ः 7.2mm पतला Samsung फोन लॉन्च: 8GB रैम, 6 साल तक OS अपडेट के साथ मिलेंगे तगड़े AI फीचर्स, देखें कीमत
स्मार्ट फीचर्स
इनमें स्मार्ट फीचर्स के लिए ChatGPT इंटीग्रेशन मिलता है। साथ ही टच कंट्रोल, डुअल डिवाइस कनेक्शन, और लो लैग मोड (गेमिंग के लिए 110ms से कम लैग) की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलवा यह बड्स IP55 रेटेड हैं (पानी और धूल से कुछ हद तक सुरक्षित) और केस IPX2।
कीमत और उपलब्धता
नथिंग ने CMF बड्स 2 को तीन रंग विकल्पों में - ऑरेंज, डार्क ग्रे और लाइट ग्रीन में पेश किया गया है। यह अमेरिका में 59 अमेरिकी डॉलर (लगभग 5,037 रुपए)में उपलब्ध है, जबकि यूके और यूरोप में इसकी कीमत क्रमशः 39 GBP और 49.95 यूरो निर्धारित की गई है।