CMF Phone 1 Vs OnePlus Nord CE4 Lite Comparison: भारत में हाल ही कई सारे धांसू स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। इनमें वनप्लस ने अपना Nord CE 4 Lite फोन पेश किया है। दूसरी ओर Nothing सब-ब्रैंड CMF के इसी बजट में अपना पहला फ़ोन – CMF Phone 1 भारतीय बाज़ार में उतारा है। दोनों ही डिवाइस की कीमत 20 हजार रुपए के अंदर है, लेकिन स्पेसिफिकेशन में काफी अंतर है।
एक हैंडसेट आपको बेहतरीन कस्टमाइजेशन के ऑप्शन देता है तो वहीं दूसरा डिवाइस आपको पावरफुल बैटरी, डिस्प्ले और बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है। यहां हम आपको इन दोनों फोन का कंपैरिजन बता रहे हैं, ताकि आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार किसी एक स्मार्टफोन का चुनाव कर सकें।
CMF Phone 1 Vs OnePlus Nord CE4 Lite: डिस्प्ले
जब इन डिवाइस के डिस्प्ले परफॉरमेंस की बात आती है, तो वे कुछ समानताओं के साथ आते हैं। सबसे पहले वे दोनों AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आते हैं, OnePlus Nord CE4 Lite ज़्यादा पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। समान स्क्रीन साइज़ की सुविधा के बावजूद, OnePlus Nord CE 4 Lite CMF Phone 1 की तुलना में पतले बेज़ल है।
CMF Phone 1 Vs OnePlus Nord CE4 Lite: कैमरा
ये डिवाइस एक जैसे रियर और फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आते हैं। एक मुख्य 50MP सेंसर और एक सेकेंडरी 2MP डेप्थ सेंसर। आगे की तरफ, यह डिवाइस उपयोगकर्ताओं को 16MP सेंसर देता है, जिसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता नहीं है।
ये भी पढ़ेः- iPhone 15 की कीमत धड़ाम: ₹65,000 से कम में खरीदारी का सुनहरा मौका; यहाँ देखें डील, स्पेक्स और बहुत कुछ
CMF Phone 1 Vs OnePlus Nord CE4 Lite: परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के मामले में ये डिवाइस एक दूसरे से अलग हैं। CMF Phone 1 MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ आता है, जबकि OnePlus Nord CE4 Lite Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है। कई टेस्टिंग से पता चलता है कि CMF Phone 1 का प्रोसेसर OnePlus Nord CE4 Lite के प्रोसेसर से बेहतर प्रदर्शन करता है। हालाँकि, दोनों डिवाइस 8GB तक की रैम क्षमता और 256GB स्टोरेज के साथ आते हैं।
CMF Phone 1 Vs OnePlus Nord CE4 Lite: सॉफ़्टवेयर
दोनों डिवाइस Android 14 पर चलते हैं, लेकिन अलग-अलग सॉफ़्टवेयर का उपयोग करते हैं। CMF Phone 1 में Nothing OS का उपयोग किया गया है, जबकि OnePlus Nord CE 4 Lite में OXYGEN OS 14 सॉफ़्टवेयर का उपयोग किया गया है। यदि आप इनमें से कोई भी डिवाइस खरीदते हैं, तो आपको 3 साल तक का OS अपग्रेड मिल सकता है।
CMF Phone 1 Vs OnePlus Nord CE4 Lite: बैटरी लाइफ़ और चार्जिंग
इस मामले में, OnePlus Nord CE4 Lite अपने कॉम्पीडीटर CMF से बेहतर प्रदर्शन प्रदान करता है। यह बड़ी, 5110mAh की बैटरी और तेज़ 80W चार्जिंग क्षमता के साथ आता है।
ये भी पढ़ेः- Flipkart Freedom Sale 2024 की डेट कंफर्म: iPhone से लेकर इन Smartphones पर छप्परफाड़ छूट; देखें डिटेल
CMF Phone 1 Vs OnePlus Nord CE4 Lite: कीमतें
CMF Phone 1 दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ आता है। इसके 6/128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए और 8/128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। वहीं वनप्लस का 8/128GB वाला मॉडल 19,999 रुपए और 8/256GB वेरिएंट को 22,999 रुपए में पेश किया गया है।
CMF Phone 1 Vs OnePlus Nord CE4 Lite: कंक्लुजन
यदि आप प्रदर्शन और मॉड्यूलर डिवाइस चाहते हैं, तो इन दोनों डिवाइसों में से सीएमएफ फ़ोन 1 आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। लेकिन अगर आपको अपने स्मार्टफ़ोन पर तेज़ चार्जिंग की ज़रूरत है, तो वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट आपके लिए सही विकल्प है। वनप्लस का विकल्प भी केवल एक स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन प्रदान करता है, जबकि खरीदार सीएमएफ फ़ोन 1 पर कई स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में से चुन सकते हैं।