CMF Phone 1: नथिंग का सब ब्रांड सीएमएफ अपना पहला डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। इस नए अपकमिंग डिवाइस का नाम CMF Phone 1 है, जिसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स पिछले कुछ दिनों से सामने आ रहे हैं। इस बीच नथिंग ने पुष्टि की है कि CMF फोन 1 भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जो नए मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 5G SoC से लैस होगा।
क्या है मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 5G SoC प्रोसेसर की खासियत?
दरअसल, पिछले महीने पेश किए गए मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 5G प्रोसेसर, डाइमेंशन 7050 SoC का अपग्रेड है। यह 8 कोर आर्किटेक्चर को बरकरार रखता है, लेकिन TSMC से 4nm प्रोसेस का उपयोग करता है, जो बेहतर इफीसिएंसी, बैटरी ड्रेन को काफी कम करने और उपयोग के समय को बढ़ाने का वादा करता है।
कंपनी ने AnTuTu बेंचमार्क पर 673,000 स्कोर पोस्ट किया है, जो स्नैपड्रैगन 782G, डाइमेंशन 7050 और स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 से बेहतर है।
यह भी पढ़ेंः Realme C61 फोन की सेल शुरू, मात्र 7,699 रुपए में मिलेगा 128GB स्टोरेज, 6.78 इंच डिस्प्ले
मिलेगा 16GB रैम
CMF ने यह भी कंफर्म किया है कि आगामी स्मार्टफोन 8GB तक रैम के साथ आएगा, जिसमें 8GB तक वर्चुअल रैम होगी। इसका मतलब है कि आपको इस फोन में कुल 16 जीबी रैम की सुविधा मिलेगी। हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी इस डिवाइस अन्य वेरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है।
20,000 रुपए से कम होगी कीमत
Technical Guruji ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए पुष्टि की है कि CMF Phone 1 की भारत में की कीमत 20,000 रुपए से कम होगी। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि फोन में 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.67-इंच FHD+ 120Hz सुपर AMOLED स्क्रीन होगी।
इस दिन होगा लॉन्च
CMF Phone 1 भारत में 8 जुलाई को लॉन्च होगा और इसे cmf.tech पर लाइव-स्ट्रीम किया जा सकता है। CMF Phone 1 के साथ, ब्रांड Watch Pro 2 और Buds Pro 2 भी लॉन्च करेगा।