Logo
CMF Phone 1: नथिंग बॉय सीएमएफ द्वारा लॉन्च किए गए CMF Phone 1 ने रिकॉर्डतोड़ बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने बताया है कि CMF फोन 1 ने सिर्फ 3 घंटे में 1 लाख यूनिट की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की है। जानिए इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन।

CMF Phone 1: नथिंग बॉय सीएमएफ ने हाल ही में CMF फ़ोन 1 को लॉन्च किया था, जो आज यानी 12 जुलाई को पहली सेल के लिए उपलब्ध हुआ। अब, ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर खुलासा किया है कि ग्राहकों ने इस फोन को खूब पसंद किया है। सीएम द्वारा जारी किए गए पोस्ट के अनुसार, CMF फ़ोन 1 ने सिर्फ़ 3 घंटे में 100,000 यूनिट की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की है।

कंपनी ने क्या कहा?
CMF by Nothing ने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट में लिखा, ''CMF फोन 1 ने सिर्फ 3 घंटे में 100,000 यूनिट की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की। पिछली बार 24 घंटे में यह संख्या नथिंग फोन (2a) ने हासिल किया था।''

यह स्मार्टफोन शानदार डिजाइन के साथ आता है और सेगमेंट में सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस, बेहतरीन कैमरा सिस्टम, बेहतरीन ब्राइट डिस्प्ले, बेहतरीन कस्टमाइजेबल डिजाइन प्रदान करता है। यह डेली यूज के लिए सबसे बढ़िया स्मार्टफोन हो सकता है।

CMF Phone 1 की क्या है कीमत?
CMF फोन 1 दो वेरिएंट में आता है, जिसमें बेस- 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹15,999 है। जबकि, टॉप- 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹17,999 है। इसे फ्लिपकार्ट, CMF इंडिया की वेबसाइट और कंपनी के रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकता है।

कंपनी पहली सेल के दौरान HDFC और एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करने पर ₹1,000 की छूट दे रही है। इस छूट के बाद स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत घटकर 14,999 रुपए हो जाती है। वहीं, ऑफर के बाद 8GB रैम वेरिएंट की कीमत ₹16,999 हो जाती है।

CMF Phone 1 specifications
इस फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। फोन 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 960Hz PWM डिमिंग और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है।

CMF का यह पहला फोन 4nm प्रोसेस पर आधारित MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट से लैस है और ग्राफिक्स-इंटेंसिव टास्क को हैंडल करने के लिए माली G615 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है। यह 8GB तक LPDDR 4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

5379487