जल्द आ रहा CMF Phone 2 Pro: मिलेगा प्रो-लेवल कैमरा और BGMI 120FPS गेमिंग सपोर्ट, जानें खासियत

CMF Phone 2 Pro to launch on April 28 with 2x telephoto camera, know price and specs
X
CMF Phone 2 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें पीछ की तरफ 50MP के दो कैमरा मिलेंगे।
CMF Phone 2 Pro: CMF अपने नए स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro को 28 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है। फोन में प्रो-लेवल कैमरा के साथ BGMI 120FPS गेमिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

CMF Phone 2 Pro Launched Date: नथिंग की सब-ब्रांड CMF अपने अपकमिंग स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro को लेकर चर्चा में है। ब्रांड अपने इस धाकड़ स्मार्टफोन को 28 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है। नथिंग के Phone 2 Pro को एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसमें कई दमदार फीचर्स शामिल हैं। अब लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने अधिकारिक तौर पर कैमरा सेटअप और इमेजिंग परफॉर्मेंस का खुलासा किया है।

लेटेस्ट टीजर के मुताबिक फोन में टेलीफोटो लेंस के साथ शानदार ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जो दमदार MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट से लैस है। आइए अब बाजार में जल्द आने वाले इस नए फोन के बारें में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़ेः- लेनोवो लाया 20000mAh बैटरी वाला दमदार पावर बैंक: iPhone 16 Pro Max को भी कर सकता है चार्ज, जानें कीमत

CMF Phone 2 Pro: कैमरा स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने फोन के लॉन्च से पहले इसके कैमरा डिटेल्स ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर शेयर किए हैं। इसके मतुबाकि, CMF Phone 2 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप उपलब्ध है। इसमें 50 MP वाइड-एंगल लेंस (1/1.57” सेंसर) दिया है, यह वही सेंसर है जो Nothing Phone 3a में है।

इसके साथ ही फोन में 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 MP टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा, जो फोन के आकर्षण का क्रेंद्र बन गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 8 MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जो 119.5° फील्ड ऑफ़ व्यू के साथ आता है।

ये भी पढ़ेः- Motorola Razr 60 Ultra जल्द होगा लॉन्च: 7-इंच फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा, जानें कीमत

हालांकि, कंपनी ने टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड लेंस के सेंसर साइज़ की जानकारी फिलहाल नहीं दी है। लेकिन अगर तुलना करें तो, जहां पहले CMF Phone 1 में सिर्फ 50MP वाइड + 2MP डेप्थ लेंस था, वहां से यह काफी बड़ा अपग्रेड है। टेलीफोटो लेंस की वजह से पोर्ट्रेट और ज़ूम शॉट्स अब और बेहतर होने वाले हैं।

BGMI 120FPS पर भी चलेगा फोन
Nothing का दावा है कि यह फोन BGMI जैसे गेम्स को 120FPS पर रन कर सकता है। यानी गेमिंग परफॉर्मेंस भी मज़बूत होगी, जो किफायती कीमत में मिलना मुश्किल होता है। बता दें, नथिंग का यह हैडंसेट एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Nothing OS कस्टम स्किन ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story