CMF Watch Pro 2: सीएमएफ बाय नथिंग ने आज यानी 8 जुलाई को वैश्विक स्तर पर CMF Phone 1 के साथ-साथ, CMF Watch Pro 2 और CMF Buds Pro 2 को भी लॉन्च किए हैं। हम पहले ही सीएमएफ फोन 1 को कवर कर चुके हैं। यहां हम CMF Watch Pro 2 को कवर करेंगे जो पिछले साल के Watch Pro का उत्तराधिकारी है। तो आइए लेटेस्ट स्मार्टवॉच की कीमत, फीचर्स सहित अन्य विवरणों पर एक नजर डालते हैं।
CMF Watch Pro 2 की क्या है खासियत?
सीएम वॉच प्रो 2 में 1.32 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ एक सर्कुलर डायल है जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सेल और ऑटो-ब्राइटनेस मोड है। इसमें मिलने वाली एमोलेट डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और 620 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। डिवाइस जेस्चर कंट्रोल के साथ भी आता है जो आपकी कलाई को हिलाने या घुमाने से कस्टमाइज किए गए फंक्शन कर सकता है।
डिजाइन के लिहाज से, CMF Watch Pro 2 में एल्युमीनियम एलॉय बॉडी और ऊपर दाईं ओर घूमने वाला क्राउन है। इस वॉच को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिली है। इस स्मार्टवॉच की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसमें मिलने वाले इंटरचेंजेबल बेजेल्स हैं, जो डिवाइस के लुक को कस्टमाइज करने की सुविधा प्रदान करते हैं।
हैल्थ और फिटनेस के मामले में, CMF Watch Pro 2 हार्ट-रेट मॉनिटर और SpO2 सेंसर से लैस है। इसमें नैप डिटेक्शन के साथ स्लीप ट्रैकर, मासिक धर्म चक्र ट्रैकर और एक्टिविटी स्कोर भी है। इसमें ब्रीदिंग ट्रेनिंग, सेडेंटरी रिमाइंडर और हाइड्रेशन अलर्ट जैसी सुविधाएं भी हैं।
यह भी पढ़ेंः CMF Phone 1 भारत में लॉन्च, कीमत 15 हजार से कम, कैमरे से लेकर प्रोसेसर तक दमदार
इतना ही नहीं आपको इस स्मार्टवॉच में 120 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे, जिसमें कुछ एक्सरसाइज के लिए ऑटो-डिटेक्शन है। इसमें 3D एनिमेशन द्वारा वार्मअप एक्सरसाइज जैसे फीचर्स भी हैं। स्मार्टवॉच विभिन्न हेल्थ ऐप में डेटा को इंटीग्रेट कर सकती है। इसमें बिल्ट-इन GPS सिस्टम भी है।
CMF Watch Pro 2 में 305mAh की बैटरी यूनिट है जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह 11 दिनों तक चलने में सक्षम है।इसमें AI नॉइज कैंसलेशन के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग, फाइंड माई फोन, वेदर अलर्ट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
CMF Watch Pro 2 की कीमत और उपलब्धता
डार्क ग्रे और डार्क ऐश लिक्विड सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ CMF वॉच प्रो 2 की कीमत 4,999 रुपए है। जबकि, ब्लू और ऑरेंज लेदर स्ट्रैप ऑप्शन्स की कीमत 5,499 रुपए है। स्मार्टवॉच के बेजल और स्ट्रैप सेट की रिटेल प्राइस 749 रुपए है।