Logo
Daiwa launches Google TV: Daiwa ने भारत में अपनी HD और 4K (UHD) Google TV की नई रेंज लॉन्च की है। ये टीवी LED और QLED डिस्प्ले ऑप्शन के साथ आती है।

Daiwa launches Google TV: Daiwa ने भारत में अपनी HD और 4K (UHD) Google TV की नई रेंज लॉन्च की है, जो 32 से 55 इंच तक के स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। कंपनी LED और QLED डिस्प्ले विकल्पों के साथ नए टीवी बेच रही है। पूरा लाइन-अप Google TV 3.0 वर्शन द्वारा संचालित है, जो डुअल-बैंड वाई-फाई, 2-वे ब्लूटूथ 5.0, Google वॉयस असिस्टेंट और बहुत कुछ के लिए सपोर्ट के साथ आता है। यहां हम इस लेटेस्ट लाइनअप की कीमत और फीचर्स बता रहे हैं। 

Daiwa LED और QLED टीवी की कीमत 
Daiwa ने LED और QLED डिस्प्ले ऑप्शन के साथ Google TV लॉन्च किए है। इसके 32-इंच HD LED Google TV (32G1H) की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है और 55-इंच 4K QLED Google TV (55G1Q) की कीमत 34,990 रुपये है। ये सभी टीवी 12 महीने की वारंटी के साथ आते हैं और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। 

ये भी पढ़ेः- Xiaomi का ट्रांसपैरेंट डिज़ाइन वाला नया पावरबैंक लॉन्च: केवल 20 मिनट में 100% तक चार्ज हो जाएगा फोन; देखें कीमत 

Daiwa LED और QLED टीवी के फीचर्स 
Daiwa के नवीनतम टीवी में 1366 x 768p के रिज़ॉल्यूशन वाले HD मॉडल (32-इंच) और 3840 x 2160p के रिज़ॉल्यूशन वाले 4K UHD मॉडल (43-इंच और 55-इंच) शामिल हैं, सभी में 60Hz की रिफ्रेश दर है। Daiwa द्वारा लॉन्च किए गए टीवी की नवीनतम रेंज में LED और QLED स्क्रीन दोनों वैरिएंट शामिल हैं। Daiwa की नवीनतम Google TV सीरीज़ 10,000+ ऐप डाउनलोड करने का समर्थन करती है और 100,000+ फ़िल्मों और टीवी एपिसोड और लाइव टीवी तक पहुँच प्रदान करती है। 

ये भी पढ़ेः- Vivo के तीन नए फोन की जल्द होगी एंट्री: लॉन्चिंग से पहले डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी समेत सभी डिटेल्स लीक

डॉल्बी ऑडियो के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज 
टीवी में कस्टम ट्विन स्पीकर हैं, जो डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 20W (32-इंच टीवी) और 24W (43-इंच और 55-इंच टीवी) साउंड प्रदान करते हैं। टीवी में A+ ग्रेड पैनल और 16.7 मिलियन HD और 1.07 बिलियन कलर 4K डिस्प्ले के साथ एडवांस्ड कलर कैलिब्रेशन फीचर के लिए सपोर्ट दिया गया है। वे Android 11 के साथ संगत हैं और 32-इंच मॉडल में क्वाड-कोर 1.3GHz प्रोसेसर, 1GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा देते हैं। 4K मॉडल 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं।

ये भी पढ़ेः- रेडमी लाया 38 घंटे तक चलने वाले तीन TWS ईयरबड्स, AI फीचर के साथ मिलेगा तगड़ा साउंड

मोबाइल से कर सकेंगे टीवी को कंट्रोल 
नई रेंज Google Voice Assistant और बिल्ट-इन Google Chromecast के साथ आती है। इन Google TV को मोबाइल ऐप के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, उपयोगकर्ता Google Play Store के माध्यम से 14,000 से अधिक ऐप्स तक पहुँच सकते हैं और यहाँ तक कि Google फ़ोटो तक भी पहुँच सकते हैं। इन Google TV पर एम्बिएंट मोड स्क्रीन को Google फ़ोटो से उपयोगकर्ताओं की यादों के गतिशील प्रदर्शन में बदल देता है, जिससे विज़ुअल रूप से आकर्षक अनुभव बनता है। टीवी ऑन-स्क्रीन Google कीबोर्ड को भी सपोर्ट करता है।

5379487