Logo
How To Deactivate Instagram Account: क्या आप अपनी टाइम प्राइवेसी या फिर किसी अन्य वजह से इंस्टाग्राम से दूरी बनाना चाहते हैं? तो हमारे द्वारा बताए गई इस आसान प्रोसेस से आप मिनटों में अपने अकाउंट को डिएक्टिवेट कर सकते हैं।

How To Deactivate Instagram Account: आज के समय में सभी वर्ग के लोग बड़े पैमाने पर इंस्टाग्राम का यूज कर रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स मनोरजंन के साथ-साथ एक दूसरे से जुड़ भी सकते हैं। लेकिन कई लोग अपनी टाइम प्राइवेसी या दूसरे किसी कारण से काफी कंसर्न हो जाते हैं। इसलिए वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने या कुछ समय के लिए डिएक्टिवेट करने के बारें में सोचने लगते हैं। इसी सिलसिले में आज हम आपको इंस्टा अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के प्रोसेसर के बारें में बता रहे हैं, जो आपके लिए सहायक हो सकता है। आइए जानते हैं... 

इन आसान तरीकें से करें अकाउंट डिएक्टिवेट 

  1. सबसे पहले आप जिस Instagram अकाउंट को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं, उसमें लॉग इन करें।
  2. सबसे नीचे बाईं ओर menu पर क्लिक करें और फिर सेटिंगsettings पर क्लिक करें.
  3. अकाउंट सेंटर पर क्लिक करें और फिर निजी जानकारी पर क्लिक करें.
  4. अकाउंट की ओनरशिप और इस पर कंट्रोल पर क्लिक करें और फिर डीएक्टिवेट या डिलीट करना पर क्लिक करें।
  5. उस अकाउंट पर क्लिक करें, जिसे आप कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट करना चाहते हैं.
  6. अकाउंट डीएक्टिवेट करें पर क्लिक करें और फिर जारी रखें पर क्लिक करें.
  7. अपना पासवर्ड फिर से डालें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  8. अकाउंट डीएक्टिवेट करने की वजह चुनें और फिर जारी रखें पर क्लिक करें.
  9. अकाउंट डीएक्टिवेट अकाउंट पर क्लिक करें। इसके बाद आपका अकाउंट कुछ समय के लिए बंद हो जाएगा। 

आपको बता दें, यदि आप अपना अकाउंट अस्थायी रूप से डीएक्टिवेट करते हैं, तो आपकी प्रोफ़ाइल, फ़ोटो, कमेंट और लाइक सभी चीजें किसी को भी दिखाई नहीं देंगी। जब तक आप दोबारा लॉग इन करके अपने अकाउंट को फिर से एक्टिवेट नहीं करते हैं। आप सिर्फ़ कंप्यूटर, मोबाइल ब्राउज़र या Instagram ऐप से अपने Instagram अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आप अपना अकाउंट हफ़्ते में सिर्फ़ एक बार डीएक्टिवेट कर सकते हैं। 

ये भी पढे़ः- चिंता की बात नहीं! UPI से एक ही नंबर पर 2 बार हो गया रिचार्ज; ऐसे मिलेगा पैसा वापस, बस करें ये काम

5379487