Recover deleted WhatsApp chats in minutes: अगर आपने गलती से या किसी कारणवश WhatsApp चैट्स को डिलीट कर दिया है, तो चिंता की कोई बात नहीं है। कुछ आसान तरीके हैं जिनसे आप अपने डिलीट मैसेज को फिर से रिकवर कर सकते हैं। हालांकि यह आपके बैकअप सेटिंग्स और डिवाइस प्रकार पर निर्भर करता हैं।
इसके लिए व्हाट्सएप में Google Drive और iCloud जैसे क्लाउड बैकअप और एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए लोकल स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इतना ही नहीं बैकअप डेटा के लिए कई थर्ड-पार्टी रिकवरी टूल्स भी हैं जो डिलीट हुए डेटा को रिकवर करने में मदद कर सकते हैं। यहाँ हम आपको WhatsApp चैट्स को फिर से रिकवर करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेसर बता रहे हैं, ताकि आप अपने जरूरी डेटा वापस पा सकें। आइए जानें...
WhatsApp चैट्स रिकवर करने के तरीके
WhatsApp चैट्स को रिकवर करना आपके बैकअप सेटिंग्स और डिवाइस पर निर्भर करता है। यहाँ पर Android और iOS दोनों के लिए चैट रिकवरी का तरीका दिया है...
ये भी पढ़ेः- Vi लाया Super Hero plan: रात 12 बजे से दोपहर तक unlimited डेटा और वीकेंड रोलओवर के फायदे; कीमत ₹365 से शुरू
Google Drive या iCloud बैकअप कैसे प्राप्त करें?
Android यूजर्स
- Android फोन उपयोगकर्ता अपने डेटा को रिकवर करने के लिए Settings > Chats > Chat Backup में Google Drive बैकअप चेक करें।
- WhatsApp को अनइंस्टॉल और फिर से इंस्टॉल करें।
- अपना फोन नंबर वेरीफाई करें और Restore पर टैप करें।
iOS यूजर्स
- आईओएस यूजर्स डेटा रिकवर करने के लिए Settings > Chats > Chat Backup में iCloud बैकअप चेक करें।
- WhatsApp को इंस्टॉल करें और चैट हिस्ट्री को रीस्टोर करें।
इन Tools से भी पा सकते है Backup:
- Local Backup से (Android के लिए)
- File Manager खोलें और WhatsApp > Databases में जाएं।
- बैकअप फाइल को पहचानें (जैसे msgstore.db.crypt12)।
- फाइल का नाम msgstore.db.crypt12 में बदलें।
- WhatsApp को फिर से इंस्टॉल करें और सेटअप के दौरान Restore चुनें।
Backup: Local storage (Android)
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने डिलीट हुए WhatsApp चैट्स को फिर से रिकवर कर सकते हैं।