Dell launches new laptop series: टेक कंपनी Dell ने भारत में अपनी नई लैपटॉप सीरीज को लॉन्च कर दिया है। ये लैपटॉप AI फीचर से लैस है। कंपनी का दावा हैं कि ये AI फीचर वाले लैपटॉप दुनिया के सबसे सिक्योर, इंटेलिजेंट और मैनेजेबल PC हैं। ये न्यू लैपटॉप 2-in-1 और डिटेचेबल की-बोर्ड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करते हैं।आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारें में।
Lattitude 9450 2-in-1 लैपटॉप की कीमत और फीचर्स
AI फीचर वाले इस लैपटॉप को कंपनी 2,60,699 रूपए की कीमत पर लॉन्च किया है। इसके फीचर्स की बात करें तो ये CPU-GPU के समेत NPU (न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट) के साथ आता है। इस पीसी में 14 इंच की इनफिनिटी एज QHD+ स्क्रीन दी गई है। यह Intel Core Ultra 5 125U प्रोसेसर पर रन करता है।
Dell का यह लैपटॉप 16GB LPDDR5x RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक यह दुनिया का पहला कमर्शियल PC है, जो हेप्टिक टचपैड फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस लैपटॉप में चार्जिंग के लिए 3 Thunderbolt 4 USB Type C पोर्ट और एक यूनिवर्सल ऑडियो जैक दिया गया है। साथ ही इसमें नैनो सिम कार्ड का स्लॉट भी है।
Lattitude 7350 Detachable लैपटॉप की कीमत और फीचर्स
यह एक 2-इन-1 लैपटॉप है, जिसका आप लैपटॉप और टेबलेट दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते है। इसमें 14 इंच की स्क्रीन दी गई है। ये भी AI इनेबल्ड फीचर्स से लैस है। साथ ही इस लैपटॉप की स्क्रीन को डिटेच किया जा सकता है।
Lattitude 7350 Detachable लैपटॉप में 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। डेल का ये लैपटॉप Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर पर काम करता है। इस लैपटॉप की कीमत 1,73,999 रुपए है।
Precision 5490 लैपटॉप की कीमत और फीचर्स
डेल ने Precision के इस लैपटॉप को 2,19,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है। यह लैपटॉप Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर से लैस है। इस लैपटॉप में 32GB LPDDR5x RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Windows 11 Pro ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
Precision 5490 लैपटॉप में चार्जिंग के लिए Thunderbolt 4 USB Type C पोर्ट और एक यूनिवर्सल ऑडियो जैक मिलता है। वहीं इसमें मेमोरी कार्ड का स्लॉट भी दिया गया है।
Dell Latitude 5450 लैपटॉप की कीमत और फीचर्स
डेल का Latitude 5450 लैपटॉप में डिटेच जैसे दमदार फीचर्स है। यह लैपटॉप भी AI इनेबल्ड फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इस लैपटॉप को 1,10,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है।
Dell Latitude 7350 Ultralight लैपटॉप की कीमत और फीचर्स
Dell Latitude 7350 Ultralight लैपटॉप की कीमत 1,25,999 रूपए है। इसमें अल्ट्रालाइट मोड दिया गया है। साथ ही इस लैपटॉप में भी AI इनेबल्ड फीचर्स की सुविधा दी गई है।